ISCPress

परमाणु समझौते को लेकर बाइडन और मोसाद प्रमुख में क्या बात हुई ?

इस्राईल के उच्चाधिकारियों का एक दल सप्ताह भर से अमेरिका में डेरा डाले हुए हैं जिस का एकमात्र उद्देश्य ईरान के साथ परमाणु समझौते में अमेरिका की संभावित वापसी को रोकने के लिए दबाव बनाना है।

रिपोर्ट के अनुसार वाशिंगटन दौरे पर गए इस दल में शामिल मोसाद प्रमुख यूसी कोहान ने अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की है हालांकि व्हाइट हाउस ने इस मुलाकात को गुप्त ही रखा और इस संबंध में आधिकारिक रूप से अभी तक कोई बयान नहीं दिया नहीं अभी तक दोनों लोगों के बीच होने वाली बातचीत का ब्यौरा सामने आया है।

याद रहे कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को भी इस्राईल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से टेलीफोन पर वार्ता की थी। इस संबंध में व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में ईरान संबंधित बातचीत का कोई उल्लेख नहीं किया गया।

Exit mobile version