ISCPress

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की साइट का ऐलान , ट्रम्प का राष्ट्रपति कार्यकाल समाप्त

डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने सत्ता की कुर्सी से चिपके रहने के लिए हर तरकीब आज़माई लेकिन किसी में सफलता नहीं मिल पाई, चुनाव में धांधली के आरोपों के बाद से उनके समर्थकों ने भी उन्हें सत्ता में बनाए रखने के लिए विरोध प्रदर्शन और अमेरिकी कांग्रेस और व्हाइट हाउस तक पर हमले किये लेकिन सब बेकार। सत्ता में बने रहने के यथा संभव प्रयास के बाद भी ट्रम्प अपने उद्देश्य में नाकाम रहे हैं। ट्रम्प सत्ता में तो क्या बने रहते उनका कार्यकाल निश्चित अवधि से पहले ही समपात होता नज़र आ रहा है।


अमेरिकी कांग्रेस में महाभियोग चलाये जाने से अलग खुद उनके प्रशासन के विदेश विभाग ने दो उनके कार्यकाल की समाप्ति की घोषणा भी कर दी है।

विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर ट्रम्प के कार्यकाल की समाप्ति 11/1/2021 दिखाई जा रही है जहाँ कुछ लोग विदेश विभाग की साइट हैक किये जाने की बात कह रहे हैं वहीँ कुछ का कहना है कि इस घटना का संबंध अमेरिकी विदेश मंत्री का ट्रम्प की वफादारी से पीछे हटने से है वहीं कुछ का कहना है कि यह काम विदेश मंत्रालय के एक नाराज़ व्यक्ति का है।

Exit mobile version