कैपिटल हिल हिंसा में दो और पुलिस अफसरों ने की आत्महत्या

कैपिटल हिल हिंसा में दो और पुलिस अफसरों ने की आत्महत्या

अमेरिका में साल की शुरुआत में सत्ता परिवर्तन के समय कैपिटल हिल (संसद) में एक हिंसा भड़क उठी थी हिंसा के दौरान सुरक्षा से जुड़े दो और पुलिस अफसरों ने आत्महत्या कर ली है। बता दें कि इससे पहले दो पुलिस अफसर इसी तरह आत्महत्या कर चुके हैं।

रायटर्स के अनुसार कोलंबिया पुलिस विभाग ने बताया कि मेट्रोपोलिटन पुलिस आफीसर गुंथर हाशिदा अपने घर में मृत मिले हैं। उनके आत्महत्या करने का ही शक है। जिन दो अफसरों ने आत्महत्या की है उनमे से गुंथर कोलंबिया पुलिस में मई 2003 में शामिल हुए थे। और दूसरे मेट्रोपोलिटन पुलिस आफीसर क्येले डीफ्रेटेग की 10 जुलाई को मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि उन्होंने भी आत्महत्या की थी। वह 2016 से पुलिस विभाग में कार्यरत थे।

समाचार एजेंसी एएनआई ने अभी हाल ही में इस बारे में अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया था कि अमेरिका में छह जनवरी को कैपिटल हिल (संसद) हिंसा के बाद पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई की दहशत है। जिस वजह से अब तक 70 पुलिसकर्मियों ने नौकरी छोड़ दी है।

कैपिटल हिल पुलिस यूनियन के अध्यक्ष गस पापाथनासिउ ने पुलिस कर्मियों के आत्महत्या और उनके नौकरी छोड़ने के बारे में कहा कि पुलिस अधिकारी निराश हैं और वे इस स्थिति को दूर करने का रास्ता तलाश रहे हैं। वो जांच के लंबे समय में तनाव लेकर नहीं जीना चाहते हैं।

ग़ौर तलब है कि एफबीआई प्रमुख क्रिस्टोफर रे का कहना है कि सत्ता परिवर्तन के समय 6जनवरी में अमेरिकी संसद भवन में हुई हिंसा ‘घरेलू आतंकवाद’ का नतीजा थी।

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर हुए चुनाव के परिणाम आने के बाद अपनी हार से बौखलाकर ट्रम्प के भाषण के बाद उनके समर्थकों ने अमेरिकी संसद (कैपिटल हिल) पर हमला कर दिया था। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। सौ पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

अमेरिकी संसद पर हुए हमले की जाँच चल रही है जिसमे उन पुलिस अफसरों से पूछताछ की जा रही है जो उस दौरान सुरक्षा में तैनात थे।

पुलिस अफसर इस जाँच से मानसिक दबाव में है जिस कारण पुलिस अफसर आत्महत्या कर रहे हैं।

# world

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles