अमेरिकी सत्ता से विदाई के बाद भी ट्रम्प लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। अब उन पर चुनाव कैम्पेन के लिए रक़म के गबन और उसमे हेरफेर के आरोप लगे हैं। ट्रम्प पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एक अमेरिकी पत्रिका ने कहा है कि उन्होंने अपने चुनाव कैम्पेन के लिए मिले धन को खुद हड़प लिया है।
इस से पहले भी अमेरिकी पत्रिका फ़ोर्ब्स ने कहा था कि ट्रम्प ने अपनी जेब से अपने चुनाव अभियान पर एक सेंट भी खर्च नहीं किया है।
रिपोर्ट के अनुसार हफिंगटन पोस्ट ने उक्त पत्रिका के हवाले से लिखा कि ट्रम्प के चुनाव अभियान एक लिए भारी भरकम चंदे से 2-8 मिलियन डॉलर की रक़म उनके फॉउंडेशन के एकाउंट में डाली गयी है। इसके अलावा 20 से 31 दिसंबर की अवधि के दौरान लगभग 4-3 मिलियन डॉलर ट्रम्प के कारोबार के लिए खर्च किये गए यह रक़म भी उनके चुनाव कैम्पेन के लिए उनकी चुनाव समिति ने अन्य लोगों के साथ मिलकर जमा की थी।
हफिंग्टन ने लिखा कि ट्रम्प की हार के अगले ही दिन ट्रम्प होटलों पर 11,000 डॉलर खर्च किए, और एक सप्ताह बाद 294,000 डॉलर किराए, और मेहमानों की आवभगत के नाम पर खर्च किये गए ।