Site icon ISCPress

जो बाइडन ने खोया आपा, माइक पर ही दी पत्रकार को गाली

जो बाइडन ने खोया आपा, माइक पर ही दी पत्रकार को गाली

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को उस वक्त अपना आपा खो दिया जब एक पत्रकार ने उनसे महंगाई पर सवाल पूछ लिया।

जो बाइडन पत्रकार का सवाल सुनकर आग बबूला हो गए और पत्रकार को गाली दे बैठे। 79 वर्षीय बाइडन को इस बात की भनक तक नहीं थी कि माइक ऑफ नहीं ऑन है।

बात दरअसल सोमवार की है जब पत्रकार प्रेस ब्रीफिंग के बाद कमरे से बाहर जा रहे थे, तभी कंज़रवेटिव पार्टी के पसंदीदा चैनल फ़ॉक्स न्यूज़ के एक रिपोर्टर ने राष्ट्रपति से पूछा कि क्या महंगाई एक राजनीतिक दायित्व है? इस पर राष्ट्रपति बाइडन ने पत्रकार को गाली दे डाली।

डेमोक्रेटिक नेता इस बात से अनजान थे कि उनका माइक्रोफ़ोन अभी भी ऑन है। पत्रकार के सवाल पर पहले तो वह भावविहीन बने रहे, फिर कहा यह बड़ी संपत्ति है, अधिक महंगाई, इसके बाद वो नीचे देखते हुए गाली बुदबुदा पड़े।

फ़ॉक्स न्यूज़ के पत्रकार पीटर डॉसी भी उस समय कमरे में मौजूद थे लेकिन उन्होंने कहा कि रूम के शोर में वह सुन नहीं पाए कि प्रेसिडेंट बाइडेन ने क्या कहा। हालांकि पत्रकार ने कहा कि अगर आपको जानना है कि महंगाई के मुद्दे पर राष्ट्रपति का क्या रिएक्शन रहा तो आप वह वीडियो देख सकते हैं।

Exit mobile version