ISCPress

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जल्द सुनवाई की अपील सुप्रीम कोर्ट से खारिज

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जल्द सुनवाई की अपील सुप्रीम कोर्ट से खारिज

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 2020 में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में हार के बाद उसे जबरन अपने पक्ष में पलटने की साजिश करने के मामले में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें तगड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने इस मामले की जल्द सुनवाई करने की मांग की थी।

इसके साथ ही कोर्ट ने ट्रंप के मामले में यह तय करने से इनकार कर दिया कि उन्हें संघीय अभियोजन से छूट मिली है या नहीं। दरअसल, दो दिन पहले ही निचली अदालत ने ट्रंप को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दे दिया था। निचली अदालत के इसी फैसले के खिलाफ वो सुप्रीम कोर्ट गए थे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट से निराशा हाथ लगने के साथ ही ट्रंप का केस एक बार फिर से कोलंबिया डिस्ट्रिक्ट सर्किट अपील अदालत में आ गया है। उनके मामले में तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी।

गौरतलब है कि यूएस कैपिटल हिंसा मामले में कोलोराडो प्रांत की प्रमुख अदालत ने ट्रंप को अमेरिकी संविधान के तहत राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य करार दिया था। यह फैसला ऐसे समय में आया जब ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी में जोशोर से जुटे हुए थे। लेकिन अदालत ने रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से व्हाइट हाउस की दौड़ के लिए प्रमुख दावेदार ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए राज्य के प्राथमिक मतदान से हटा दिया।

अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब 14वें संशोधन की धारा-3 का प्रयोग राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को अयोग्य ठहराने के लिए किया गया। कोलोराडो हाईकोर्ट ने 4-3 के बहुमत वाले अपने फैसले में कहा था, अदालत का मानना है कि ट्रंप 14वें संशोधन की धारा-3 के तहत राष्ट्रपति पद संभालने के लिए अयोग्य हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस कोर्ट ने ट्रंप के खिलाफ फैसला दिया था, उसके सभी न्यायाधीश डेमोक्रेटिक पार्टी के गवर्नरों द्वारा नियुक्त किए गए थे।

गौरतलब है कि साल 2020 में हुए अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव नतीजों के बाद ट्रंप के समर्थकों ने यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद) पर हमला कर दिया था। उनके समर्थक अमेरिकी संसद में घुस गए थे।

हिंसा और तोड़फोड़ भी की गई। इस दौरान पांच लोगों की मौत भी हुई थी। बाद में ट्रंप पर समर्थकों को संसद की तरफ बढ़ने और हिंसा के लिए उकसाने के आरोप लगे थे। बता दें कि अमेरिकी न्याय प्रणाली के अनुसार राज्यों के स्तर पर सबसे बड़ी अदालत को सुप्रीम कोर्ट कहा जाता है। भारतीय संदर्भ में इसे हाईकोर्ट समझा जा सकता है। देश में एक सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रीय स्तर पर देश में एक सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रीय स्तर पर भी है।

Exit mobile version