Site icon ISCPress

अमेरिका का झंडा नफरत और घृणा का प्रतीक

अमेरिका का झंडा नफरत और घृणा का प्रतीक  ब्लैक लाइव मैटर आंदोलन ने अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर फेसबुक पर पोस्ट डाली।

अमेरिका के खिलाफ अपनी फेसबुक पोस्ट पर ब्लैक लाइव्स मैटर ने विस्तार से लिखते हुए कहा कि अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज घृणा एवं नफरत का प्रतीक है।

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की हालिया घटनाओं को देखते हुए ब्लैक लाइव मैटर ने लिखा कि जब हम अमेरिकी ध्वज को देखते हैं तो यह बात हम जानते हैं कि इस झंडे को उठाने वाला व्यक्ति नस्लवादी है।

हम समझ जाते हैं और महसूस करते हैं कि इस झंडे को उठाने वाले और लहराने वाले व्यक्ति के नजदीक न जाना चाहिए। हमें उससे संपर्क नहीं करना चाहिए।

ब्लैक लाइव मैटर ने अमेरिकी झंडे के खिलाफ लिखते हुए कहा कि जब हम इस झंडे को देखते हैं तो हमें एहसास होता है कि जो व्यक्ति इसे लहरा रहा है वह एक ऐसे अमेरिका में रहता है जहां हम नहीं रहते। वह उस अमेरिका से अलग किसी स्थान का है जहां हम रह रहे हैं। यह झंडा नफरत और घृणा का प्रतीक है।

याद रहे कि अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की अमेरिकी नस्लवादी पुलिस के हाथों बर्बर हत्या के बाद से ही पूरी दुनिया विशेष कर यूरोप और अमेरिका में ब्लैक लाइव मैटर मुहिम चली रही है।

Exit mobile version