अमेरिका की दो टूक, काबुल ड्रोन हमले के लिए किसी सैनिक को नहीं मिलेगी सजा

अमेरिका की दो टूक, काबुल ड्रोन हमले के लिए किसी सैनिक को नहीं मिलेगी सजा काबुल में अमेरिका के ड्रोन हमले में मारे गए बेगुनाह नागरिकों के मुद्दे पर अमेरिका ने कहा है कि वह अपने किसी सैनिकों को दंडित नहीं करेगा।

अमेरिका ने काबुल ड्रोन हमले में 7 बच्चों समेत 10 बेगुनाह लोगों के मारे जाने की घटना पर बयान देते हुए कहा है कि इस मामले में उसके किसी भी सैनिक को सजा का सामना नहीं करना होगा। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने स्पष्ट किया है कि अगस्त में काबुल में हुए ड्रोन हमले में शामिल किसी भी सैन्य कर्मी को किसी सजा का सामना नहीं करना होगा।

सोमवार को मीडिया से बात करते हुए पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने 29 अगस्त की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही ना करने की अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल केनेथ मैकेंजी और यूएस स्पेशल ऑपरेशंस कमांड कमांडर जनरल रिजल्ट क्लर्क की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के अंतिम दिनों में की गई यह कार्रवाई एक दुखद गलती थी। अमेरिका के इस हमले में 7 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई थी। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि काबुल हवाई अड्डे से लोगों को निकालने में मदद कर रहे अमेरिकी बलों के लिए आईएसआईएस-के, के संभावित खतरे से बचने के लिए यह एयर स्ट्राइक करना जरूरी था।

काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाकों में अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद अमेरिका ने काबुल पर ड्रोन स्ट्राइक की थी। अमेरिका के इस हमले में 10 अफ़ग़ान नागरिकों की मौत हो गई थी।

अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने काबुल ड्रोन हमलों में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवज़ा देने कि घोषणा करते हुए कहा था कि अमेरिका इस हमले में मारे गए अफगान नागरिकों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

अमेरिकी राजनयिक ने कहा था कि हम इस ड्रोन हमले में मारे गए अफगान नागरिकों के परिजनों को मुआवजा देने के साथ-साथ अमेरिका लाए गए अफ़ग़ान लोगों के परिजनों को भी मदद के लिए तैयार हैं और इस काम के लिए देश का रक्षा विभाग विदेश विभाग के साथ मिलकर काम कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles