अमेरिका फिर कोरोना से बेहाल , एक दिन में 92 हज़ार से अधिक मामले

अमेरिका फिर कोरोना से बेहाल , एक दिन में 92 हज़ार से अधिक मामले अमेरिका में 1 साल बाद फिर कोरोना महामारी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। कोरोनावायरस चरम पर है।

अमेरिका कोरोना के आगे एक बार फिर बेहाल नजर आ रहा है। हालात एक बार फिर से बिगड़ रहे हैं। पिछले 1 सप्ताह में यहां 18 फीसदी की दर से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और प्रतिदिन 92800 संक्रमण के मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

अमेरिका के कई हिस्सों में कोरोनावायरस की दर लगातार बढ़ती ही जा रही है। हालात बिल्कुल वैसे ही नजर आ रहे हैं जो पिछले साल कोविड-19 के उछाल के समय देखे गए थे। अमेरिका अभी भी 4.87 करोड़ों और 7.94 लाख मौतों के साथ दुनिया में कोरोना से पीड़ित देशों में पहले स्थान पर बना हुआ है।

अमेरिका में स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डॉक्टर एंथनी फॉसी ने पहले ही कोरोना के प्रकोप को लेकर आगाह किया था। उन्होंने कहा था कि अमेरिका में कोविड वैक्सीन की कोई कमी नहीं है लेकिन लोग टीकाकरण से बच रहे हैं तथा सार्वजनिक स्थानों पर खुलकर समारोह में भाग ले रहे हैं। इससे एक बार फिर अमेरिका महामारी की चपेट में आ सकता है।

अमेरिकी मानव सेवा विभाग एवं स्वास्थ्य एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के संदिग्ध मामलों को लेकर इस साल पिछले साल की तुलना में अधिक मरीज आईसीयू में भर्ती हो रहे हैं। देश के 15 राज्यों में हालात बेहद गंभीर हैं। मिनेसोटा, मिशीगन, कोलोराडो की स्थिति बेहद चिंताजनक है। यहां अस्पताल में भर्ती लोगों की दर क्रमश 37, 34 और 41% है।

क्रिसमस पर सार्वजनिक समारोह को लेकर मिशीगन में कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है। यहां धड़ल्ले से सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीँ बिगड़ते हालत को देखते हुए व्हाइट हाउस की ओर से देश में लॉकडाउन की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है। अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने डेनमार्क जर्मनी की यात्रा को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूरोपीय देशों की यात्रा से बचे।

अमेरिका ने यूरोपीय देशों की यात्रा के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए यूरोपीय देशों की यात्रा को टालने का अनुरोध किया है। फिलहाल सीडीसी अमेरिका ने दुनिया भर के 75 स्थानों की यात्रा को लेकर प्रतिबंध जारी किए हैं जिनमें अधिकतर देश यूरोप के ही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles