ISCPress

ईरान के साथ कैदियों की अदला बदली और 7 अरब डॉलर रिलीज करेगा अमेरिका

अमेरिका और ईरान के बीच जारी वार्ता के बीच दोनों देश कैदियों की अदला-बदली पर तैयार हो गए हैं। अलमयादीन की रिपोर्ट के अनुसार ईरान अपने चार नागरिकों के बदले अमेरिका के 4 जासूसों को रिहा करेगा।

रिपोर्ट के अनुसार वाशिंगटन अपने यहां बंदी चार ईरानी नागरिकों को आजाद करेगा जवाब में ईरान भी अमेरिका के लिए जासूसी के आरोप में बंद अमेरिकी एजेंसी के चार आदमियों को रिहा करेगा साथ ही अमेरिका ईरान की सील की गई संपत्ति में से 7 अरब डॉलर चुकाएगा।

याद रहे कि अमेरिका में बंदी बनाए गए चार ईरानी नागरिकों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं जिन पर प्रतिबंधों के बावजूद ईरान की मदद करने का आरोप है। हालांकि बाइडन प्रशासन वार्ता जारी रहने तक ईरान को किसी भी प्रकार की अदाएगी करने से बच रहा था लेकिन ईरान के बार-बार ज़ोर देने पर वाशिंगटन को ईरान की बात मान लेना ही उचित समझा।

दूसरी ओर तेहरान और लंदन के बीच जारी वार्ता के बाद ब्रिटिश सरकार ईरान के 400 मिलियन पौंड रिलीज करने पर तैयार हो गई है।

Exit mobile version