ISCPress

सऊदी एक्टिविस्ट की मांग, जहाज़ डूब रहा है, बिन सलमान को हटाओ

सऊदी अरब के प्रख्यात समाचार पत्र अल इक़्तेसादिया ने एक रिपोर्ट प्रकाशित करते हुए दावा किया कि देश में औसत बेरोजगारी दर पिछले साल की चौथी तिमाही के अंत में 12.6 प्रतिशत तक गिर गई है जिसके बाद देश भर में सोशल मीडिया यूज़र्स का ग़ुस्सा भड़क उठा।

यूज़र्स ने सऊदी सरकार के समर्थक इस समाचार पत्र को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश में औसत बेरोजगारी की दर अभी भी स्थिर है और इस में कोई बदलाव नहीं हुआ है, नौकरी स्थानीयकरण और रोजगार सृजन की नीति भी बुरी तरह से विफल रही है।

कोरोना ने देश की आर्थिक स्थिति का जनाज़ा निकला दिया है। बहुत से कंपनियों ने अपने दिवालिया होने का ऐलान कर दिया है वहीँ कुछ कंपनियों ने भारी संख्या में अपने कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है।
वहीँ कुछ यूज़र्स ने अपना रोष प्रकट करते हुए कहा कि जहाज़ डूब रहा है, चालक { बिन सलमान } को जल्द ही हटाना होगा।

Exit mobile version