Site icon ISCPress

अगली सदी एशिया की, ईरान और रूस न्यू वर्ल्ड ऑर्डर में निभाएं प्रभावी भूमिका

रूस की सामरिक रूप से अतिमहत्वपूर्ण यात्रा पर मास्को पहुंचे ईरान के संसद सभापति मोहम्मद बाक़िर कालिबाफ ने यहाँ बुद्धिजीवियों के एक दाल से बात करते हुए कहा कि दुनिया तकनीक में आगे बढ़ रही है यही कारण है कि तकनीक पर पश्चिमी जगत का एकछत्र राज अब अतीत की बात हो गया है।

मास्को में बुद्धिजीवियों से भेंट कर रहे ईरानी संसद के स्पीकर ने कहा कि नई अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में तकनीक पर पश्चिम का एकाधिकार अब गुज़रे ज़माने की बात हो गयी है अब उनका एकाधिकार खत्म हो चुका है।

क़ालीबाफ़ ने कई अंतर्राष्ट्रीय संकटों का उल्लेख करते हुए कहा कि अमेरिका और कुछ अन्य देश, रूस व चीन में टकराव और अपनी सैन्य शक्ति का आतंकवादी गतिविधियों के रूप में प्रयोग कर अपना प्रभुत्त्व एवं सैन्य शक्ति को बचाने के प्रयास में हैं । इस बात को ईरान के सैन्य जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या की घटना में सबने देखा है।
बाक़िर कालिबाफ ने कहा कि अगली सदी एशिया की सदी होगी जिसका अतीत वर्चस्ववादी कम और शांति स्थापना का अधिक होगा ।

याद रहे कि ईरान के संसद सभापति इन दिनों रूस के संसद सभापति के निमंत्रण के बाद अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मास्को पहुंचे हुए हैं। उन्होंने कल ड्यूमा प्रमुख के साथ भेंट करते हुए पुतिन के लिए ईरान के सुप्रीम नेता का संदेश भी उनके हवाले किया।

Exit mobile version