ISCPress

अमेरिकी इतिहास का काला दिन: उपराष्ट्रपति माइक पेंस

अमेरिका (US) की राजधानी वाशिंगटन डीसी के कैपिटल हिल में ट्रम्प समर्थकों द्वारा की गयी हिंसा (US Capitol Hill Violence) में एक महिला समेत ४ लोगों की मौत की खबर है जबकि कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) को ही इस हिंसा के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है क्योंकि न सिर्फ उन्होंने समर्थकों से संसद पर चढ़ाई का आह्वान किया था बल्कि ये भी कहा था कि वे किसी भी कीमत पर हार स्वीकार नहीं करेंगे.ट्रम्प के इन भड़काऊ बयानों के मद्देनज़र फेसबुक, ट्विटर और इन्स्टाग्राम ने उनका अकाउंट फिलहाल सस्पेंड कर दिया है.

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप कैबिनेट के सदस्यों ने इस हिंसा के बाद एक ख़ुफ़िया मीटिंग की है जिसमें संविधान के 25वें अमेडमेंट का इस्तेमाल कर ट्रम्प को पद से हटाने पर भी चर्चा की गयी है. ये ख़बरें उपराष्ट्रपति माइक पेंस और ट्रम्प के बीच पैदा हुए तनाव के बाद बाहर आ रही हैं.

आपको बता दें कि जब ट्रम्प समर्थक संसद में घुसे तो सत्र की अध्यक्षता पेंस ही कर रहे थे और वे ट्रम्प समर्थकों के इस व्यवहार से काफी खफा भी नज़र आए. उन्होंने न सिर्फ इसे अमेरिकी इतिहास का काला दिन बताया बल्कि ट्रम्प समर्थकों से वापस चले जाने की अपील भी की. इसके बाद खबर है कि ट्रम्प ने पेंस के चीफ ऑफ़ स्टाफ को व्हाइट हाउस से चले जाने का फरमान सुना दिया है.

Exit mobile version