ISCPress

तालिबान का प्रतिनिधि दल तेहरान की यात्रा पर, काबुल ने दी मंज़ूरी

दोहा में अफ़ग़ान शांति वार्ता रुक जाने के बीच अफ़ग़ानिस्तान तालिबान का प्रतिनिधि दल तेहरान की महत्वपूर्ण यात्रा पर आया है। ईरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ख़तीबज़ादेह ने खबर की पुष्टि करते हुए तालिबान नेता मुल्ला अब्दुल ग़नी ब्रादर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि दल के तेहरान पहुँचने की खबर दी है।
रिपोर्ट के अनुसार यह यात्रा पहले से सुनियोजित थी तथा ईरान के निमंत्रण पर यह प्रतिनिधि दल तेहरान पहुंचा है। ईरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार तालिबानी दल ईरान के वरिष्ठ अधिकारीयों समेत विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ और अफ़ग़ानिस्तान में ईरान के विशेष दूत से भी मुलाक़ात करेगा।
दूसरी ओर तालिबान प्रतिनिधि दल की इस यात्रा का उद्देश्य बयान करते हुए तालिबान के प्रवक्ता मुहम्मद नईम ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा कि तालिबान का प्रतिनिधिमंडल ईरान के अधिकारियों के साथ अफ़ग़ानिस्तान और क्षेत्र की राजनैतिक व सुरक्षा स्थिति के बारे में चर्चा करेगा।
वहीँ काबुल ने कहा है कि तालिबान प्रतिनिधि दल की यह ईरान यात्रा अफ़ग़ान सरकार की जानकारी में है हमे इस बात की पहले से ही जानकारी थी। ईरान ने हमारे मुद्दों को ध्यान में रखा है , तेहरान नहीं चाहता कि अफ़ग़ानिस्तान एक बार फिर आतंकवाद की सुरक्षित पनाहगाह में बदल जाए।

Exit mobile version