Site icon ISCPress

सऊदी युवराज ने अपने भाई पर कसा शिकंजा, देश छोड़ने पर लगाई रोक

सऊदी अरब के सिंहासन पर बैठने के लिए सऊदी युवराज मोहम्मद बिन सलमान पहले भी बार बार जता चुके हैं कि वह सत्ता के शीर्ष तक पहुँचने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हैं। अब ताज़ा घटनाक्रम में उन्होंने अपने ही भाई के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है।

अलअहद अल जदीद की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने आदेश दिया है कि उनके भाई सुल्तान बिन सलमान को देश से बाहर जाना मना है। हालाँकि यह आदेश क्यों दिया गया इस का विवरण सामने नहीं आ सका है। रिपोर्ट के अनुसार आज कल सऊदी अरब का राजनैतिक माहौल ठीक नहीं है।

सऊदी सरकार ने राजशाही परिवार के शक्तिशाली और पूंजीपति लोगों को लक्ष्य बना रखा है, ताकि वह अपने खिलाफ हर प्रकार की टीका- टिप्पणी और आलोचना को रोक सकें सऊदी युवराज जल्द से जल्द अपने बीमार पिता का स्थान लेना चाहते और सऊदी अरब का नरेश बनना चाहते हैं।

नवंबर 2017 में सऊदी अरब में प्रतिभाशाली लोगों की गिरफ्तारी की मुहिम शुरू हुई थी तब सऊदी सुरक्षा बलों ने सैकड़ों पूंजीपति युवराजों और व्यापारियों को एक होटल में गिरफ्तार कर प्रताड़ित करते हुए उन से भरे रक़म वसूली थी। इन यातनाओं को सहन करने के बाद कुछ राजकुमारों का निधन हो गया जबकि कुछ की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और जिन राजकुमारों को स्वतंत्र किया गया है उनके यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार लगभग दो हज़ार से ढ़ाई हज़ार तक सऊदी अरब के शाही परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है जो आज़ाद भी हुए उनमे से अधिकांश को विदेश यात्रा से रोक दिया गया है।

 

Exit mobile version