ISCPress

सऊदी अरब,  खाना ए काबा में कोविड प्रोटोकॉल, म्यूजिक कंसर्ट की तैयारी जोरों पर

सऊदी अरब,  खाना ए काबा में कोविड प्रोटोकॉल, म्यूजिक कंसर्ट की तैयारी जोरों पर सऊदी अरब एक बार फिर कोरोना महामारी से बेहाल नजर आ रहा है।

सऊदी अरब में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए खाना ए काबा और मस्जिदे नबवी समेत अन्य सभी धार्मिक स्थलों पर एक बार फिर सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य करते हुए मास्क पहनना भी जरुरी कर दिया गया है।

सऊदी अरब की अधिकारिक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार खाना ए काबा और मस्जिदे नबवी का प्रबंध संभालने वाली समिति में एलान किया है कि 30 दिसंबर की सुबह सात बजे से कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन जरुरी होगा। वहीँ मस्जिद-ए-नबवी और खाना ए काबा में सामाजिक दूरी और मास्क पहनने के साथ साथ सभी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है।

खाना ए काबा और मस्जिद-ए-नबवी आने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है साथ ही मस्जिदों में प्रवेश के लिए पहले से अनुमति पत्र दिए जाएंगे और निर्धारित समय पर ही मस्जिद में आने जाने की अनुमति दी जाएगी।

एक ओर जहाँ सऊदी सरकार कोविड-19 के नाम पर मस्जिदों और खाना ए काबा पर ताले जड़ने के प्रयास में लगी हुई है वहीँ दूसरी और सऊदी सरकार ने नए वर्ष के आगमन पर म्यूजिक कंसर्ट की तैयारियां तेज कर दी हैं। कुछ दिन पहले ही सऊदी अरब की राजधानी रियाज़ में 4 दिवसीय म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन किया गया था जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे और इसका प्रचार भी खाना ए काबा के पूर्व दरबारी इमाम आदिल अल कलबानी ने किया था ।

रियाज़ म्यूजिक फेस्टिवल के अलावा बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने भी सऊदी अरब में एक कंसर्ट किया था। नए वर्ष के स्वागत के लिए सऊदी अरब में भव्य जश्न और समारोह की तैयारियां की जा रही हैं। 31 दिसंबर की रात रियाज में एक विशेष म्यूजिकल कंसर्ट होगा जिसमें सऊदी अरब समेत अन्य अरब देशों के गायक भाग लेंगे।

Exit mobile version