Site icon ISCPress

रूस, नवलनी की रिहाई की मांग तेज, क्रेमलिन ने अमेरिका को चेताया

राष्ट्रपति पुतिन के धुर विरोधी नेता एलेक्सी नवलनी की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को भी हजारों लोग सड़कों पर उतरे। रूस में जारी इन विरोध प्रदर्शनों से क्रेमलिन में हलचल मची हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार अब तक पुलिस ने रूस के 11 टाइम जोन के कई शहरों में आयोजित विरोध प्रदर्शन में हजारों लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बीच मॉस्को में अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किए गए।क्रेमलिन के पास कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया और बस यातायात में कटौती की गई। यही नहीं बल्कि रेस्तरां और मॉल को भी बंद रहने का आदेश दिया गया।

वहीँ रूस में जारी घटनाक्रम पर अमेरिका के हस्तक्षेप और वाशिंगटन के रुख पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए रूस राष्ट्र्पति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने इसे रूस के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बताते हुए इस की निंदा की। उन्होंने इन विरोध प्रदर्शनों पर अमेरिका के समर्थन के मुद्दे पर कहा कि अमेरिका हमारे मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है यह ग़ैर क़ानूनी और अस्वीकार्य है।

याद रहे कि पुतिन के धुर विरोधी 44 वर्षीय नवलनी उनके के सबसे बड़े आलोचक हैं जिन्हें 17 जनवरी को जर्मनी से लौटते समय गिरफ्तार कर लिया गया था। जर्मनी में पांच माह उन्होंने नर्व-एजेंट (तेज जहर) के इलाज में लगाए। नर्व-एजेंट देने का आरोप भी पुतिन के समर्थकों पर लगा था।

 

Exit mobile version