ISCPress

सऊदी अरब अरामको के शेयर बेचने की तैयारी में

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब अपनी पेट्रोकेमिकल कंपनी अरामको के शेयर बेचने की योजना पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार सऊदी राजशाही के ताज का हीरा कहलाने वाले इस कंपनी के शेयर को किसी बाहरी निवेशक के हाथों बेचने की तैयारी हो चुकी है।

कहा जा रहा है कि इस कंपनी के शेयर खरीदने वाला व्यापारी चीनी मूल का है। रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को ही बहुचर्चित इंटरव्यू देने वाले मोहम्मद बिन सलमान ने अपने इंटरव्यू में इस बात पर मोहर लगा दी है जिस में अरामको के 1 फीसद शेयर को बेचने की संभावना जताई जा रही थी।

बता दें कि सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था में ताज का हीरा कहलाने वाली इस कंपनी का 1% शेयर भी लगभग 19 अरब डॉलर मूल्य का है। अरामको के शेयर को बेचने की चर्चा ने एक बार फिर इस बात पर मुहर लगा दी है कि सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था की हालत बहुत अच्छी नहीं रह गई है।

Exit mobile version