ISCPress

लीबिया, फिर पलटी प्रवासियों से भरी नौका, 17 की मौत

लीबिया, फिर पलटी प्रवासियों से भरी नौका, 17 की मौत संयुक्त राष्ट्र के प्रवासी मामलों की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार लीबिया के निकट प्रवासियों को लेकर जा रही एक नौका पलट गई है।

लीबिया के निकट हुई इस दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन की प्रवक्ता सफा मसेहली ने कहा के यह हादसा पश्चिमी शहर जुआरा में रविवार की रात को हुआ।

कहा जा रहा है कि लीबिया के निकट प्रवासियों को लेकर जा रही इस नौका के पलटने के कारण इस में सवार 17 लोगों की मौत हो गई है ।

सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार रबड़ की बनी इस नौका में 70 प्रवासी सवार थे। लीबिया तट रक्षकों ने 51 लोगों को बचा लिया है। बचाए गए सभी लोग मिस्र के निवासी हैं।

वहीं तटरक्षकों के हाथ सिर्फ एक शव लग सका है। 16 लोग लापता हैं जिनके डूबने की आशंका जताई जा रही है।

याद रहे कि लीबिया में पिछले महीने भी दो नौका हादसे हुए थे जिनमें कम से कम 80 लोग मारे गए थे। वहीं इसी साल 22 अप्रैल को हुई एक नौका दुर्घटना में कम से कम 130 लोगों की डूबकर मौत हो गई थी।

Exit mobile version