Site icon ISCPress

जापान की सत्तारूढ़ पार्टी के नए नेता चुने गए फुमियो किशिदा, बनेंगे पीएम

जापान की सत्तारूढ़ पार्टी के नए नेता चुने गए फुमियो किशिदा, बनेंगे पीएम

जापान को अब एक नया प्रधानमंत्री मिलने वाला है। जापान की सत्तारूढ़ पार्टी ने बुधवार को अपने नए नेता के लिए वोट किया, जिसमें फुमियो किशिदा ने जीत हासिल की। जिसके बाद उनके अगले पीएम बनने की राह भी साफ हो गई है।

बता दें कि जापान की राजनीतिक व्यवस्था ऐसी है कि लोगों की संसदीय चुनाव से ज्यादा दिलचस्पी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के नेता के चुनाव में रहती है। जिसकी असल वजह ये है कि एलडीपी द्वारा चुने गए नेता का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय ही होता है।

ग़ौर तलब है कि अगले महीने जापान में चुनाव होना है जिससे पहले पार्टी के चीफ के रूप में चुने जाने के बाद COVID-19 महामारी से लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था के बीच किशिदा प्रधानमंत्री बन जाएंगे।

बता दें कि उनके अलावा शीर्ष पद के लिए लड़ने वालों में लोकप्रिय वैक्सीन मंत्री 58 वर्षीय तारो कोनो, 60 साल की पूर्व आंतरिक मामलों की मंत्री साने ताकाइची और पार्टी की ही एक शाखा से जुड़ी 61 वर्षीय सेइको नोडा थी।

Exit mobile version