ऑस्ट्रेलिया के आगे झुका फेसबुक, गूगल ने भी हथियार डाले

ऑस्ट्रेलिया सरकार एवं फेसबुक तथा गूगल जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बीच जारी विवाद फेसबुक और गूगल के झुकने के साथ ही खत्म होता नज़र आ रहा है। याद रहे कि ऑस्ट्रेलया के क़ानून के अंतर्गत फेसबुक और गूगल को समाचार आउटलेट्स के साथ कामर्शियल सौदों तक पहुंचने की ज़रूरत पर बल दिया गया है। जिस के बाद फेसबुक और सरकार के बीच मतभेद गहरा गए थे।

अब फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में समाचार माध्यमों के पेजों को बहाल करने का एलान किया है। ऑस्ट्रेलिया सरकार से बातचीत के बाद उसने ये घोषणा मंगलवार को की। ऑस्ट्रेलिया में बनाए जा रहे एक कानून को लेकर फेसबुक का ऑस्ट्रेलिया सरकार से विवाद चल रहा है। इस कानून के तहत प्रावधान है कि फेसबुक और गूगल जैसी डिजिटल कंपनियों को अपने राजस्व में उन समाचार माध्यमों को हिस्सा देना होगा, जिनकी खबरें उन पर शेयर की जाती हैं।

ऑस्ट्रेलिया सरकार से बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में सहमति बन गई। इसके मुताबिक फेसबुक छोटे और स्थानीय प्रकाशकों सहित तमाम पब्लिशर्स की ‘सहायता’ करेगा। लेकिन अभी इस बारे में पूरे ब्योरे का इंतजार है। फेसबुक ने पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के लोगों को वहां के समाचार माध्यमों की खबरों को फेसबुक पर शेयर करने से रोक दिया था। इस कंपनी ने दुनिया में पहली बार कहीं ऐसा कदम उठाया। इस कारण ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के मीडिया हाउसों के पेज ब्लॉक हो गए, बल्कि कई जरूरी सेवाएं भी इस प्लेटफॉर्म पर दिखनी बंद हो गईं।

ऑस्ट्रेलिया की सीनेट में अभी प्रस्तावित कानून पर चर्चा चल रही है लेकिन इसी बीच फेसबुक ने ब्लॉक पेजों को बहाल करने का एलान कर दिया है। वहीँ ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कहा कि वह कानून में एक नया प्रावधान जोड़ेगी। इसके जरिए यह अनिवार्य कर दिया जाएगा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑस्ट्रेलियाई समाचार उद्योग से ऐसे व्यापारिक समझौते करें, जिनमें राजस्व साझा करने की बात शामिल हो। सरकार ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई समाचार उद्योग को जिंदा रखने के लिए ऐसा करना जरूरी है।

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कहा है कि खबरें फेसबुक पर दिखें, इसे वह सुनिश्चित करेगी, ताकि ये कंपनी किसी मीडिया हाउस को ब्लॉक कर उन्हें बातचीत के लिए मजबूर ना करे। अब फेसबुक ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया और बाकी दुनिया में पत्रकारिता की सहायता करना हमेशा से उसका इरादा रहा है। फेसबुक ने कहा है कि वह दुनिया भर में खबरों में निवेश करना जारी रखेगी, ताकि बड़ी मीडिया कंपनियां ऐसे नियमों को थोप ना सकें, जो प्रकाशकों और फेसबुक के बीच वास्तविक मूल्य के अनुरूप ना हों।

इस कानून के दायरे में गूगल भी आएगा। लेकिन उसने इस स्थिति से निपटने के लिए अलग रास्ता अपनाया है। उसने कानून लागू होने के पहले ही ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मीडिया घराने न्यूज कॉर्प और सेवेन वेस्ट मीडिया के साथ राजस्व साझा करने का समझौता कर लिया है। न्यूज कॉर्प मूल रूप से अमेरिका की कंपनी है, जिसके मालिक रुपर्ट मरडॉक हैं। ऑस्ट्रेलिया में किए समझौतों के बारे में उसने कहा कि अगर व्यापारिक करार पहले से मौजूद हों, तो उससे समीकरण बदल जाते हैँ।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *