ISCPress

ब्रिटिश प्रधानमंत्री की धमकी, रूस पर हर हफ्ते लगाएंगे कड़े प्रतिबंध

ब्रिटिश प्रधानमंत्री की धमकी, रूस पर हर हफ्ते लगाएंगे कड़े प्रतिबंध

रूस यूक्रेन युद्ध के बीच कीव पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूस को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि हम हर सप्ताह रूस पर नए और कड़े प्रतिबंध लगाएंगे।

यूक्रेन को नाटो, अमेरिका और यूरोप का खुला और हर संभव सहयोग दिखा कर रूस के मुक़ाबले खड़ा करने वाला पश्चिमी जगत अब भी इस युद्ध को भड़काने के लये यथा संभव प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कीव पहुँच कर यूक्रेन को हर संभव आर्थिक एवं सैन्य सहायता दें की बात कही है।

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिया है। वलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाकात करते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने यूक्रेन को हर संभव आर्थिक एवं सैन्य सहायता दें की बात कही है। डाउनिंग स्ट्रीट की ओर जारी बयान में कहा गया है कि ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन यूक्रेनी नागरिकों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कीव पहुंचे हैं।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रूस पर दबाव और बढ़ेगा और मॉस्को पर हर हफ्ते नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

जॉनसन ने यूक्रेन के बारे में रूस के आंकलन को गलत बताते हुए कहा कि रूसियों ने यूक्रेन के बारे में अपनी गणना में गलती की है ।
जॉनसन ने कहा कि हमें लगता है कि पुतिन अब डोनबास और पूर्वी यूक्रेन पर अपना दबाव बढ़ाएंगे। रूस पर प्रतिबंध और कड़े करने तथा नए प्रतिबंध लागू करने कीबात करते हुए उन्होंने कहा कि हम रूस के खिलाफ आर्थिक दबाव और प्रतिबंध बढ़ाएंगे, और हम हर हफ्ते रूस पर नए प्रतिबंध लगाएंगे।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ज़ेलेन्स्की ने भी कहा कि अब समय आ गया है कि रूस से ऊर्जा आयात का बहिष्कार किया जाए।
ब्रिटेन की भूमिका को सराहते हुए ज़ेलेन्स्की ने कहा कि लंदन शांति वार्ता में जो भूमिका निभा रहा है हमें उस पर भरोसा है और हम नष्ट हुए शहरों का पुनर्निर्माण करेंगे।

दूसरी ओर, शनिवार को अप्रत्याशित रूप से कीव पहुंचे ब्रिटिश प्रधान मंत्री के कार्यालय से कहा गया है कि ब्रिटेन यूक्रेन को 120 नए बख्तरबंद वाहन और जहाज-रोधी मिसाइल सिस्टम भेजने के लिए तैयार है।

Exit mobile version