Site icon ISCPress

यूरोपीय नेताओं की चुप्पी पश्चिमी जगत की विफलता का सुबूत : यूक्रेन

यूरोपीय नेताओं की चुप्पी पश्चिमी जगत की विफलता का सुबूत : यूक्रेन

पश्चिमी नेताओं ने अपने मौन से अपनी विफ़लता का एलान कर दिया है। स्काई न्यूज़ के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि यूक्रेन में भयावह स्थिति देख कर भी पश्चिमी देशों के मौन धारण किए रहने को देख लगता है जैसे पश्चिमी नेता विफ़ल हो चुके हैं और अपना अस्तित्व खो चुके हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने पश्चिमी देशों की निंदा करते हुए कहा कि पश्चिमी देशों की यह चुप्पी ऐसे समय में है जब रूस ने यह घोषणा की कि वह यूक्रेन के रक्षा उद्योग पर हमले जारी रखेगा।

कल भी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो के माध्यम से यह कहा था कि हम अपने देश के लिए लड़ रहे हैं, अपने नागरिकों की जान बचाने के लिए लड़ रहे हैं, सम्मान बचाने के लिए लड़ रहे हैं, अपनी सरहदों के लिए लड़ रहे हैं ।

जेलेंस्की ने कहा कि नाटो देश अगर हमारी मदद के लिए नहीं आता या हमें लड़ाकू विमान नहीं देता तो हम यह समझेंगे कि नाटो भी हमें मार देना चाहता है।

इसी प्रकार एक और वीडियो संदेश में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने प्रभावित क्षेत्रों में रूस के हज़ारों की संख्या में तैनात सैनिकों द्वारा लगातार हमले किए जाने को जानबूझ कर की जाने वाली हत्या कहा। उन्होंने यूक्रेन के सैन्य औद्योगिक परिसर में हमले की रूसी रक्षा मंत्रालय की घोषणा पर चुप्पी साधे रहने के लिए पश्चिमी देशों को दोषी ठहराया और कहा कि ऐसा लगता है कि पश्चिमी नेता अपना अस्तित्व खो चुके हैं और उनका वर्चस्व ख़त्म हो चुका है।

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने दोहराया कि रूस के ख़िलाफ़ पश्चिमी प्रतिबंध पर्याप्त प्रभावी नहीं रहे हैं।

Exit mobile version