जर्मन चांसलर अगले हफ्ते विदाई यात्रा पर जाएंगी इस्राईल एंजेला मर्केल 16 साल बाद जर्मनी की सत्ता से विदा हो रही हैं।
जर्मन चांसलर अपनी अंतिम आधिकारिक यात्रा पर अगले सप्ताह इस्राईल जाएंगी। जर्मन सरकार की प्रवक्ता उलरिका डेमर ने कहा है कि एंजेला मर्केल 28 से 30 अगस्त तक इस्राईल का आधिकारिक दौरा करेंगी जहां वह प्रधानमंत्री नफताली बैनेट समेत कई अन्य नेताओं से वार्ता करेंगी।
बर्लिन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डेमर ने कहा कि 16 साल बाद जर्मनी की सत्ता से विदाई ले रही है एंजेला मर्केल रविवार 29 अगस्त को यरुशलम में इस्राईली प्रधानमंत्री नफताली बैनेट से मुलाकात करेंगी उससे पहले जर्मन चांसलर इस्राईल के राष्ट्रपति इस्हाक़ हर्ज़ोग से भी मुलाकात करेंगी।
आरटी अरेबिक की रिपोर्ट के अनुसार एंजेला मर्केल इस्राईल के प्रधानमंत्री के साथ वित्तीय विश्वयुद्ध के समय हुए तथाकथित होलोकास्ट की याद मनाने के लिए समारोह स्थल पर भी जाएंगी।
याद रहे कि 13 जून को बैनेट के इस्राईल के प्रधानमंत्री नियुक्त होने के बाद एंजेला मर्केल ने कहा था कि जर्मनी और इस्राईल के बीच एक अनोखी दोस्ती है जिसे हम और अधिक मजबूत करना चाहते हैं।