Site icon ISCPress

आमिर खान से लूट, पत्नी के सामने बंदूक के दम पर घड़ी छीनी

आमिर खान से लूट, पत्नी के सामने बंदूक के दम पर घड़ी छीनी

सुपरस्टार आमिर खान को उनकी पत्नी के सामने ही बदमाशों ने बंदूक के दम पर लूट लिया है। पूर्व विश्व चैंपियन मुक्केबाज आमिर खान को लंदन में दो लोगों ने बंदूक दिखाकर लूट लिया। पाकिस्तानी मूल के पेशेवर ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान विश्व चैंपियन रह चुके हैं।

पूर्वी लंदन में एक सड़क पर आमिर खान को 2 लोगों ने लूट लिया। आमिर खान ने कहा कि इस लूट कांड में वह और उनकी पत्नी सुरक्षित है लेकिन उनकी घड़ी छीन ली गई है। इस घटना की जानकारी देते हुए आमिर खान ने ट्वीट करते हुए कहा कि पूर्वी लंदन में मुझसे मेरी घड़ी छीनी गई। मैं अपनी पत्नी फरयाल के साथ सड़क पार कर रहा था। किस्मत से वह मुझसे कुछ कदम पीछे चल रही थी। 2 लोग हमारी तरफ दौड़ते हुए आए और मेरे माथे पर बंदूक रखकर मुझसे मेरी घड़ी छीन कर ले गए। विशेष बात यह है कि हम दोनों पूरी तरह से सुरक्षित है।

 

एक बयान मेट्रोपॉलिटन पुलिस की ओर से भी जारी किया गया है। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 18 अप्रैल सोमवार को रात 9:15 बजे पुलिस को लेटन के हाई रोड से कॉल आया था। कथित तौर पर 30 वर्षीय एक व्यक्ति को 2 लोगों ने लूट लिया है लेकिन इस घटना में किसी भी तरह की गोलीबारी या चोट की जानकारी नहीं दी गई है।

पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाने की जानकारी देते हुए जांच की बात कही है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बता दें कि आमिर खान का मुक्केबाज़ी कैरियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 2004 में एथेंस ओलंपिक में लाइटवेट स्पर्धा में रजत पदक जीता था। आमिर खान ने अपने 40 मैचों में से 34 में जीत दर्ज की है।

Exit mobile version