Site icon ISCPress

कोरोना से मरने वालों में अधिकतर लोग वह जो ले चुके हैं वैक्सीन

कोरोना से मरने वालों में अधिकतर लोग वह जो ले चुके हैं वैक्सीन  ब्रिटेन में 25 जून को मारे गए 117 कोरोना पीड़ितों में 50 वह लोग शामिल थे जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक मिल चुकी थी।

कोरोना से मरने वाले में 50 लोग कोरोना की दोनों डोज़ ले चुके थे जबकि 60% लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी थी। यह आंकड़ा ब्रिटेन में 25 जून को कोरोना के कारण होने वाली मौतों का है।

इस रिपोर्ट के अनुसार 25 जून को ब्रिटेन में 117 लोगों की मौत हुई। मरने वाले लोगों में 50 लोग वो थे जिन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन की दोनों डोज़ ली थी। जबकि 60% वह लोग थे जिन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी थी।

द गार्डियन में प्रकाशित इस रिपोर्ट के अनुसार टीकाकरण केवल मृत्यु के जोखिम एवं अवसरों को कम करता है। कोरोना वैक्सीन से मौत का खतरा पूरी तरह से नहीं टलता।

याद रहे कि इससे पहले भी समय-समय पर ऐसी रिपोर्ट प्रकाशित होती रही है कि कोरोना टीका करण के बाद भी वैक्सीन ले चुके लोगों में यह संक्रमण फैला भी है और कोरोना की दोनों खुराक लेने के बाद भी भारी संख्या में लोगों की मौत हुई है।

Exit mobile version