ISCPress

ब्रिटेन जा रही 50 लाख कोविड वैक्सीन फ़्रांस ने चुराई

ब्रिटेन जा रही 50 लाख कोविड वैक्सीन फ़्रांस ने चुराई कोरोना काल के आरंभ में ही अमेरिका समेत कई यूरोपीय देशों पर अन्य देशों की ओर जा रही दवाएं एवं कोरोना के खिलाफ कारगर मेडिकल सहायता को रोकने एवं चोरी करने के आरोप लगे थे।

ब्रिटेन जा रही 50 लाख कोविड वैक्सीन को लेकर अब फ्रांस और यूरोपीय संघ की चीफ पर चोरी के आरोप लगाए जा रहे हैं। फ्रांस पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उसने ब्रिटेन भेजी जा रही 50 लाख कोविड वैक्सीन की चोरी की है।

रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस पर आरोप लग रहे हैं कि फ्रेंच राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रोन ने इस साल की शुरुआत में ब्रिटेन में वैक्सीन के निर्यात को रोकने के लिए यूरोपीय संघ की प्रमुख के साथ मिलकर साजिश रची थी।

ब्रिटिश अखबार द सन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजनेका वैक्सीन की एक बड़ी खेप ब्रिटेन आने वाली थी लेकिन उसे अंतिम समय में किसी और गंतव्य के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

फ्रांस और बेल्जियम के साथ मार्च महीने में ब्रिटेन का उस समय विवाद शुरू हो गया था जब यूरोपीय संघ को वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो रही थी। मैक्रॉन ने निराधार दावा करते हुए कहा था कि एस्ट्रेजनेका वैक्सीन कम प्रभावी है जबकि यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने फाइजर वैक्सीन को ब्रिटेन न भेजने की धमकी दी थी।

एस्ट्रेजनेका कंपनी के अध्यक्ष रूड डोबर ने कहा था कि होलैंड में उनकी उत्पादन इकाई से कई लाख वैक्सीन को ब्रिटेन आना था लेकिन यह खेप कभी ब्रिटेन नहीं पहुंच सकी।

द सन ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि ब्रिटेन आने वाली वैक्सीन खेप को डाइवर्ट करना अपमानजनक था और यह युद्धक कार्रवाई के समान था जिसकी कीमत लोगों की जिंदगी थी हो सकती थी। हालांकि इस मामले में अभी तक एस्ट्रेजनेका की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।

ब्रिटिश सूत्रों के अनुसार फ्रांस ने हमारी वैक्सीन को उसी समय चुराया जब वह सार्वजनिक रूप से उसकी बुराई कर रहे थे और सुझाव दे रहे थे कि वह इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित नहीं है। यह अपमानजनक बात थी यह किसी सहयोगी की कार्यवाही नहीं हो सकती। ब्रिटेन को यूरोपीय संघ छोड़ने से रोकने के लिए वैक्सीन को यहां पहुंचने से रोक दिया गया जिसकी कीमत उन लोगों की जिंदगी हो सकती थी जो पहली और दूसरी डोज़ का इंतजार कर रहे थे।

Exit mobile version