ISCPress

काबुल, मस्जिद में हुए बम धमाके में मरने वालों की संख्या 30 हुई

काबुल, मस्जिद में हुए बम धमाके में मरने वालों की संख्या 30 हुई

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद में हुए बम धमाके में मरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 30 हो गई है.

स्पूतनिक न्यूज़ एजेंसी ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर देते हुए कहा कि इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है जबकि घायल लोगों की तादाद में 40 से अधिक बताई जा रही है. अभी तक इस हमले की ज़िम्मेदारी किसी भी संगठन ने स्वीकार नहीं की है.

तालिबान का दावा है कि पूरा अफ़ग़ानिस्तान उसके नियंत्रण में है लेकिन आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन आये दिन ही देश के अल्पसंख्यक विशेष कर शिया समुदाय को निशाना बनाते रहते हैं. शिया समुदाय और अफ़ग़ानिस्तान के अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के साथ साथ पुलिस और सुरक्षा कर्मी भी आतंकी हमलो का सामना कर रहे हैं.

कुछ दिन पहले भी काबुल दो खतरनाक बम धमाकों का सामना कर चुका है जिसमे 10 से अधिक लोगों की मौत हुई थी जबकि 40 से अधिक लोग घायल हुए थे. काबुल में 15 दिन पहले हुए 2 बम धमाकों की ज़िम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी.

 

Exit mobile version