ISCPress

कोरोना का क़हर, सिंगापुर में ओमिक्रॉन लहर से चरम पर होंगे मामले

कोरोना का क़हर, सिंगापुर में ओमिक्रॉन लहर से चरम पर होंगे मामले कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन आने वाले कुछ दिनों में सिंगापुर में जमकर तबाही मचा सकता है

कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने सिंगापुर में हाहाकार मचा रखा है । आने वाले कुछ दिनों में यह लहर तेजी से अपने चरम की ओर पहुंच सकती है।

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंगापुर में जिस वक्त कोरोनावायरस चरम पर होगा तो प्रतिदिन संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 15000 से अधिक पहुंच सकता है। सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में शनिवार को 692 मामले सामने आए थे जिनमें 15 लोग विदेश से संक्रमित होकर पहुंचे थे।

सिंगापुर में हालिया दिनों में कोविड-19 के मामलों में तेजी आई है। यहां संक्रमण के दैनिक मामलों में अधिकतर केस ओमिक्रॉन के हैं। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के प्रोफेसर एलेक्स कुक के हवाले से स्ट्रेट्स टाइम्स ने खबर देते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका की तरह एक तेज़ चरण देखेंगे और उसके बाद यह घटने लगेगा। जब संख्या स्थिर हो जाएगी तो संक्रमण के मामले में भी कमी आएगी ।

इस समाचार पत्र ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि दैनिक मामलों की नई संख्या के मद्देनजर देश में जल्द ही ओमिक्रॉन की लहर देखने को मिलेगी तथा प्रतिदिन 10 से 15 हज़ार तक मामले सामने आएंगे। अगली लहर से निपटने में कितना समय लगेगा यह सरकार के फैसलों पर निर्भर होगा। हमें देखना होगा कि सरकार की ओर से किस तरह के प्रतिबंध लगाए जाते हैं। हो सकता है कि हम धीमे-धीमे, धीरे-धीरे बढ़ती लहर का सामना करें। हमें वर्तमान में अपनाए गए सभी उपायों को जारी रखना होगा।

सिंगापुर सरकार के कड़े प्रबंधन उपायों के कारण यूरोप और उत्तरी अमेरिकी देशों की तुलना में सिंगापुर में यह वायरस बहुत धीमे-धीमे फैल रहा है। सिंगापुर समेत दुनिया के कई देशों में भी ओमिक्रॉन के कारण कोरोनावायरस के मामलों में अभूतपूर्व रूप से वृद्धि दर्ज की गई है।

 

 

Exit mobile version