ISCPress

सीरिया की संपदा लूट रहे अमेरिका को चीन की चेतावनी

सीरिया की संपदा लूट रहे अमेरिका को चीन की चेतावनी

चीन ने अमेरिका को सीरिया की धन संपदा को लूटने से बाज़ रहने की ताकीद करते हुए कहा है कि वाशिंगटन को संकटग्रस्त इस देश की दौलत की लूट बंद कर देना चाहिए. चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में देश के मुद्दों के साथ साथ इलाक़े और दुनिया भर के मुद्दे पर बात करते हुए सीरिया में अमेरिका की लूट मार की ओर इशारा करते हुए कहा कि अमेरिका ने सीरिया के तेल मैदानों पर क़ब्ज़ा जमाए हुए है और सीरिया की उपजाऊ भूमि भी अपने अधीन ले रखी है.

अमेरिका को इस लूट से दूर रहने की चेतावनी देते हुए चीन ने कहा कि, यह समुद्री लूट की तरह है जिसकी न कोई सीमा है न को हद, अमेरिका को सीरिया की संपदा को लूटना बंद करना होगा.

वांग वनपिन ने कहा कि अमेरिका सीरिया में लूटमार मचा रहा है जिस से यहाँ मानवीय सनकत और गहरा गया है. वह सीरिया की दौलत लूटने के लिए आया है. सीरिया के नाराज़ और ग़ुस्से से भरे हुए लोगों का कहना है अमेरिका यहाँ लूट करने आया है वह अपना फायदा उठा रहा है जब सीरिया में उसे कोई लाभ नहीं होगा छोड़ कर चला जाएगा.

चीन ने अमेरिका को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अमेरिका का दावा है कि वह मानवाधिकार और क़ानून के अनुसार चलता है. लेकिन सीरिया के हालत और अमेरिका की हरकतें बता रही है कि वह इन बातों को कोई अहमियत नहीं देता.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने वाशिंगटन को खरी खरी सुनाते हुए कहा कि अमेरिका सीरिया की आज़ादी और संप्रभुता का सम्मान करे और सीरिया के लोगों की मांग पर ध्यान दे और इस देश के खिलाफ लगे अमानवीय प्रतिबंधों को हटाए. अमेरिका को चाहिए कि वह सीरिया की दौलत को लूटना बंद करते हुए उसे पहुंचाए गए नुकसान की भरपाई करे.

Exit mobile version