Site icon ISCPress

चीन ने भारत सीमा पर परमाणु बॉम्बर और आधुनिक मिसाइलें की तैनात

चीन ने भारत सीमा पर परमाणु बॉम्बर और आधुनिक मिसाइलें की तैनात चीन ने भारत सीमा पर अपनी हवाई ताक़त बढ़ाते हुए परमाणु बॉम्बर और आधुनिक मिसाइलें तैनात की हैं।

चीन दक्षिण चीन सागर में अपनी आक्रामक कार्रवाई के बाद अब भारतीय सीमा पर भी अपनी हरकतें दोहराने में जुटा है। चीन ने गुपचुप तरीके से अपनी पश्चिमी सीमा पर वायुसेना की गतिविधियों को बेहद ही तेज रफ्तार से बढ़ाना शुरू कर दिया है।

चीन ने भारत से लगने वाली सीमा को ऐसे समय पर मजबूत करना शुरू किया है, जब भारत के साथ उसका तनाव चरम पर है। ड्रैगन’ ने अब भारतीय सीमा के पास स्थित अपने हवाई अड्डों पर परमाणु बमवर्षक विमानों में घातक मिसाइलें तैनात कर दी हैं।

अमेरिका की रक्षा साइट द ड्राइव ने ओपन सोर्स इंटेलिजेंस विशेषज्ञों की मदद से कहा कि चीन और भारत की सैन्य स्थिति में पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी हिंसा के बाद एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है।

चीन ने इन घटनाओं के बाद अब अपने हवाई अड्डों में बहुत तेजी से निवेश करना शुरू कर दिया है। चीन ने पिछले एक साल में अप्रत्याशित रूप से भारतीय सीमा पर विमानन गतिविधियां तेज कर दी हैं। इसके अलावा चीन ने जमीन से हवा में मार गिराने की अपनी ताकत में कई गुना बढ़ाया है।

वहीँ दूसरी ओर चीन ने अरुणाचल प्रदेश में भी भारत को घेरने के उद्देश्य से सीमा के पास नया अक्साई चिन बेस, हेलीपैड और रेल लाइन बना रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन द्वारा की जा रही ये तैयारी रक्षात्मक नहीं है बल्कि इसका रणनीतिक प्रभाव बहुत खतरनाक हो सकता है।

रक्षा विशेषज्ञों ने कहा कि चीन ने तिब्बत और शिनजियांग प्रांत में अपनी पश्चिमी सीमा पर सैन्य बुनियादी ढांचे में तेजी से वृद्धि की है। इसमें चीन की एयर पावर बढ़ाने पर फोकस किया गया है।

Exit mobile version