ISCPress

ब्रिटेन ने की रूस और बेलारूस पर नए प्रतिबंधों की घोषणा

ब्रिटेन ने की रूस और बेलारूस पर नए प्रतिबंधों की घोषणा

ब्रिटेन की सरकार ने यूक्रेन को रूस से मुकाबला करने के लिए इस वित्त वर्ष में सैन्य सहायता के रूप में अतिरिक्त 1.3  अरब पाउंड राशि देने का वादा किया है।

रूसी सेना यूक्रेन में भयंकर तबाही मचा रही है। इसको लेकर अमेरिका सहित अन्य पश्चिमी देश तत्काल युद्ध विराम की मांग कर रहे हैं। वहीं रूसी हमले को लेकर ब्रिटेन ने अपने नए आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन अपने नए प्रतिबंधों से रूस और बेलारूस के 2 बिलियन अमेरिकी डालर के व्यापार को प्रभावित करने का लक्ष्य रखा है।

ब्रिटिश सरकार ने रविवार को एक बयान में कहा कि ब्रिटेन आज रूस और बेलारूस पर प्रतिबंधों के एक नए पैकेज की घोषणा कर रहा है जिसमें उनके1.7  बिलियन पाउंड 2 बिलियन अमेरिकी डालर के व्यापार को टारगेट किया गया है। इसका उद्देश्य पुतिन को युद्ध में कमजोर बनाना है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि नए प्रतिबंध यूक्रेन में रूस के विशेष सैन्य अभियान को देखते हुए लगाया गया है़।

ब्रिटिश सरकार ने कहा कि नए आयात शुल्क में 1.4  बिलियन पाउंड का सामान शामिल होगा। इनमें प्लैटिनम और पैलेडियम सहित अन्य सामान होंगे। इसके अलावा नियोजित निर्यात प्रतिबंध रूसी अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों में250  मिलियन पाउंड से अधिक के आयात निर्यात को प्रभावित करेंगे। बताते चलें कि ब्रिटेन की सरकार ने यूक्रेन को रूस से मुकाबला करने के लिए इस वित्त वर्ष में सैन्य सहायता के रूप में अतिरिक्त 1.3  अरब पाउंड राशि देने का वादा किया है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को जी-7 समूह के अन्य नेताओं के साथ ऑनलाइन बातचीत की।

 

Exit mobile version