ISCPress

शादी समारोह पर फ्रांस की भीषण बमबारी, बच्चों समेत 20 से अधिक की मौत

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अफ्रीका के माली देश में एक शादी समारोह पर फ्रांस के हवाई हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं जिस में कई बच्चे भी शामिल हैं।
रॉयटर्स के अनुसार माली के एक चिकित्सा कर्मी ने कहा कि देश के केंद्र में स्थित एक शादी समरोह पर फ्रांस के हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं जिस में कई बच्चे भी शामिल हैं।
अपना नाम ज़ाहिर न करने की शर्त पर इस नर्स ने बताया कि यह हमला दो मोटर साइकल सवार लोगों को निशाना बनाने के चक्कर में किए गए जिनके बारे में शक जताया जा रहा था कि वह आतंकी संगठन से संबंधित हो सकते हैं। फ़्रांस ने भी अपने ही अंदाज़ में इस घटना को बयान करते हुए कहा कि माली के राजधानी क्षेत्र से 90 किलोमीटर दूर एक हवाई हमले में दसियों आतंकी मारे गए हैं। फ़्रांस के संयुक्त सैन्य कमान ने कहा कि यह हमला गुप्तचरों से मिली जानकारी के आधार पर किया गया है रिपोर्ट में कहा गया था कि घटना स्थल पर संदिग्ध आतंकियों के होने की जानकारी है।

Exit mobile version