नाइजीरिया में अवैध रिफाइनरी में विस्फोट, 110 की मौत

नाइजीरिया में अवैध रिफाइनरी में विस्फोट, 110 की मौत

नाइजीरिया में एक अवैध तेल शोधन डिपो में विस्फोट में 110 लोगों की मौत हो गई। वाणिज्यिक बाइक सवार उचे वोक ने विस्फोट स्थल पर कहा कि यहां बहुत सारे लोग हैं जो मर गए। मैं सरकार से इस पर गौर करने की गुहार लगा रहा हूं।

नाइजीरियाई रेड क्रॉस सोसाइटी रविवार को विस्फोट का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर थी। विस्फोट में अबाज़ी जंगल के एक हिस्से को नष्ट कर दिया। हादसे के लगभग 24 घंटे बाद मरने वालों के फ्लिप फ्लॉप बैग और कपड़े जमीन पर बिखर गए। रात भर की बारिश के बावजूद साइट अभी भी धुआं छोड़ रही थी।

पेट्रोलियम अधिकारी ओपियो के मुताबिक अचानक हुए धमाके के कारण किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। स्थानीय अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें जले हुए नजर आए। सरकार ने पहले ही अवैध तेल रिफाइनरी के संचालक को भगोड़ा घोषित कर रखा है। अधिकारियों के मुताबिक संचालक पुलिस से बचने के लिए पहले से फरार है।

सुप्रीम काउंसिल ऑफ ऑयल गैस प्रोड्यूसिंग एरियास के प्रेसिडेंट जनरल कोलिंस एजिये ने कहा कि विस्फोट अचानक से सुनाई दिया। यह विस्फोट इमो और रिवर्स के बीच जंगल में हुआ था। विस्फोट के बाद काला धुंआ इलाके में दिखाई दे रहा था। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है यह ऐसी घटना है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है। तकरीबन 80 लोगों के झुलसे हुए शव बरामद किए गए हैं। इस तरह की अवैध रिफाइनरी की पहचान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

बता दें कि इलाके में अक्सर पाइपलाइन को तोड़कर तेल की चोरी होती थी जिसके चलते भारी आर्थिक नुकसान होता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles