ISCPress

जल्द ही नाटो से अमेरिका निकल जायेगा: बोल्टन

जल्द ही नाटो से अमेरिका निकल जायेगा: बोल्टन

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के पूर्व सलाहकार ने कहा है कि अगर डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर अमेरिका का राष्ट्रपति बने तो वह अमेरिका को नाटो से निकाल लेंगे। जॉन बोल्टन ने समाचार पत्र वाशिंग्टन पोस्ट के साथ साक्षात्कार में कहा कि अगर ट्रम्प एक बार अमेरिका का राष्ट्रपति बने तो मैं समझता हूं कि अमेरिका नाटो से निकल जायेगा। ट्रम्स प्रशासन से निकाले जाने के बाद बोल्टन उनके मुखर विरोधी व आलोचक हो गये हैं। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी का डोनाल्‍ड ट्रम्प के प्रति कटिबद्ध होना, पूरे इतिहास में एक पार्टी की सबसे बड़ी राजनीतिक आत्म हत्या है।

बता दें कि बोल्टन ने पिछले महीने एलान किया था कि वह वर्ष 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में उम्मीदवार बनना चाहते हैं ताकि ट्रम्प को दोबारा राष्ट्रपति बनने से रोके सकें। उन्होंने कहा कि मैं चुनावी प्रतिस्पर्धा में भाग लेना चाहता हूं ताकि रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बन सकूं और यह काम पहले चरण में इसलिए अंजाम देना चाहता हूं कि क्योंकि हमें एक मज़बूत विदेश नीति की ज़रूरत है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं समझता हूं कि इसकी ज़रूरत है ताकि न केवल मास्को बल्कि बीजींग जैसी जगहों पर भी यह समझा जाना चाहिये कि अपने पड़ोसियों के खिलाफ अकारण हिंसा वह चीज़ नहीं है जिसे अमेरिका और उसके घटक बर्दाश्त करेंगे। जॉन बोल्टन पिछले कई दशकों से रिपब्लिकन पार्टी के एक जाने-माने अतिवादी अधिकारी व नेता हैं और रोनल्ड रीगन के शासनकाल में विधिमंत्री के सहायक और सीनियर जार्ज बुश के सत्ताकाल में अमेरिका के विदेशमंत्री थे और जुनियर बुश के शासनकाल में भी कई पदों पर रह चुके हैं।

इसी प्रकार बोल्टन अप्रैल 2018 से ट्रम्प के सत्ताकाल में 2019 तक अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के सलाहकार थे और ईरान और अफगानिस्तान के संबंध में उनके ट्रम्प की नीति से मतभेद थे यहां तक कि ट्रम्प ने एक ट्वीट के माध्यम से बोल्टन को उनके पद से हटा दिया।

Exit mobile version