ISCPress

अल्जीरिया ने अफ्रीकी संघ में इस्राईल की सदस्यता का कड़ा विरोध किया

अल्जीरिया ने अफ्रीकी संघ में इस्राईल की सदस्यता का कड़ा विरोध किया इस्राईल को अफ्रीकी संघ में पर्यवेक्षक सदस्य के रूप में जगह देने का अल्जीरिया ने कड़ा विरोध किया है।

अल्जीरिया विदेश मंत्रालय ने अफ्रीकी संघ में इस्राईल को एक पर्यवेक्षक सदस्य के रूप में जगह देने की कड़ी निंदा की है।

echourouqmedia.net की रिपोर्ट के अनुसार अल्जीरिया विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि अफ्रीकी संघ में इस्राईल की सदस्यता से फिलिस्तीनी हितों के लिए मिलने वाले अफ्रीका के निरंतर समर्थन पर कोई असर नहीं पड़ेगा ।

इस्राईल को अफ्रीकी संघ का पर्यवेक्षक सदस्य बनाने से पहले इस संघ के सभी सदस्यों के साथ परामर्श नहीं किया गया । सदस्यों के साथ बिना परामर्श किए इस्राईल को नए पर्यवेक्षक सदस्य के रूप में नियुक्त करना वैध नहीं है और इस निर्णय से नए पर्यवेक्षक सदस्य के कार्य को वैधता नहीं मिल सकती।

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि अफ्रीकी संघ के आंतरिक कानून के अंतर्गत अफ्रीका महाद्वीप के बाहर 87 सदस्यों में से किसी को भी संघ की निश्चित स्थिति को प्रभावित करने की अनुमति नहीं है।

याद रहे कि अल्जीरिया से इस्राईल को टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन भी ज़ोर का झटका लगा था जब अल्जीरिया के खिलाड़ी फतही नूरीन ने इस्राईल के खिलाड़ी के साथ खेलने से मना कर दिया था।

उन्होंने यह कदम फिलिस्तीन के समर्थन में उठाया था। नूरीन ने इस्राईल के साथ मुस्लिम जगत के संबंधों के सामान्यकरण का विरोध करते हुए कहा कि फिलिस्तीन का मुद्दा इन तमाम मामलों से कहीं बढ़कर है।

 

 

 

Exit mobile version