Site icon ISCPress

तालिबान के आगे अफ़ग़ान सेना की ज़फर बटालियन ने किया आत्मसमर्पण

तालिबान के आगे अफ़ग़ान सेना की ज़फर बटालियन ने किया आत्मसमर्पण अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के निकलने के साथ ही इस देश पर एक बार फिर तालिबान का कब्जा होता प्रतीत हो रहा है।

तालिबान के बढ़ते क्दम के साथ-साथ अफगान सेना की 207 वीं बटालियन ने तालिबान के आगे आत्मसमर्पण कर दिया है। पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात में स्थित अफ़ग़ान सेना की 207 वीं डिवीजन जफर ने तालिबान के आगे हथियार डाल दिए हैं।

शुक्रवार को तालिबान के आगे आत्मसमर्पण करने वाली अफगान सेना की 207 वीं बटालियन जफर के कमांडरों एवं सैन्य अधिकारियों के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि हेरात में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां हालात सामान्य हैं।

तालिबान की ओर से सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को कहा गया है कि वह पहले की भांति ही काम करते रहें जब कि सैनिकों को आत्मसमर्पण के लिए कहा गया है।

हेरात पर नियंत्रण करने के बाद तालिबान ने कुछ फोन नंबर जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वह इन नंबरों पर तालिबान लड़ाकों के दुर्व्यवहार की शिकायत कर सकते हैं ।

वहीं अफगानिस्तान में बढ़ते संघर्ष के बाद अब तक 4 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस का कहना है कि अफगानिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था के बीच विस्थापन का सिलसिला जारी है।

विशेषकर मई महीने में बड़ी संख्या में लोग पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं। याद रहे कि अफगानिस्तान के दक्षिणी हिस्से समेत देश के एक बड़े भूभाग पर तालिबान का कब्जा हो चुका है।

Exit mobile version