Site icon ISCPress

नाइजीरिया: आतंकी संगठन बोको हराम ने चार सुरक्षा बलों सहित 10 लोगों की हत्या की

अफ्रीका में आतंक का पर्याय बन चुके आतंकी संगठन बोको हराम ने एक बार फिर इस देश के चार सुरक्षा कर्मियों समेत कम से कम 10 लोगों की बर्बर हत्या कर दी है।

नाइजीरिया की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार इस आतंकी संगठन ने देश के बोर्नो राज्य के तीन गाँवों पर हमला करते हुए 10 लोगों की जान ले ली है।

रिपोर्ट के अनुसार उत्तर पूर्वी नाइजीरिया के बोर्नो राज्य के शाफ़ा ,आज़ारी , और तोशान आलीद नामक गाँवों पर हमला करते हुए आतंकियों ने लोगों के घरों , और कई चर्चों में आग लगा दी। इस बर्बर हमले में 4 सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है। याद रहे कि अभी कुछ सप्ताह पहले ही आतंकी संगठन ने एक स्कूल पर हमला करते हुए 400 से अधिक छात्रों का अपहरण कर लिया था जिनकी अभी तक कोई खबर नहीं मिल सकी है।

Exit mobile version