Site icon ISCPress

ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति पर अमेरिका के खिलाफ साज़िश रचने का आरोप लगाया

ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति पर अमेरिका के खिलाफ साज़िश रचने का आरोप लगाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को सैन्य परेड में बुलाने को लेकर अमेरिका के खिलाफ साज़िश करने का आरोप लगाया।

बुधवार को चीन में आयोजित सैन्य परेड में पुतिन और किम जोंग उन की मेज़बानी पर ट्रंप ने शी जिनपिंग की आलोचना की। उन्होंने जिनपिंग की गर्मजोशी का मज़ाक उड़ाया और उन पर “अमेरिका के खिलाफ साज़िश” करने का आरोप लगाया। यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति की 80वीं वर्षगांठ पर बीजिंग के तियानमेन स्क्वायर में आयोजित की गई थी। परेड के दौरान पुतिन, शी और किम एक साथ लाल कालीन पर चलते नज़र आए।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “अमेरिका ने चीन की मदद की थी ताकि, वह विदेशी आक्रमणकारियों से स्वतंत्र हो सके। बहुत से अमेरिकी सैनिक चीन की जीत के प्रयासों में मारे गए। मुझे उम्मीद है कि उनकी बहादुरी और कुर्बानियों को सही मायनों में याद रखा जाएगा।”

वहीं, परेड में शी जिनपिंग ने कहा कि, चीन एक “अडिग” देश है। उन्होंने कहा, “मानवता फिर से इस चुनाव के सामने है—शांति या युद्ध, बातचीत या टकराव, जीत का साझा लाभ या शून्य का खेल।” उन्होंने अपने हालिया बयान को दोहराते हुए कहा, “चीनी राष्ट्र कभी भी किसी भी गुंडागर्दी से नहीं डरा और हमेशा आगे बढ़ता रहेगा।”

यह सैन्य परेड तिआनजिन में हुए शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के कुछ दिनों बाद आयोजित हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ सहित कई नेता मौजूद थे। सम्मेलन में भी शी जिनपिंग ने वैश्विक गुंडागर्दी, शीतयुद्ध मानसिकता और गुटबाज़ी का विरोध करते हुए सभी नेताओं से न्याय और निष्पक्षता पर अमल करने की अपील की थी।

Exit mobile version