मीडिया का काम सरकार से सवाल करना है, सरकार का प्रचारक बनना नहीं: खड़गे
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के आधिकारिक खाते ने स्वतंत्र, निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता के महत्व को उजागर करते हुए मीडिया की भूमिका पर ज़ोर दिया। दोनों बयानों में कहा गया कि मज़बूत और पारदर्शी लोकतंत्र के लिए यह ज़रूरी है कि, प्रेस दबाव से मुक्त हो, सच बोले और सरकार की हर कार्रवाई पर सवाल कर सके।
खड़गे ने एक्स पर अपने संदेश में सभी पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि, मीडिया देश के लोकतांत्रिक संस्थानों का रक्षक है और उसकी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है कि वह बेख़ौफ़ होकर सच सामने लाए। उन्होंने कहा कि मीडिया का असली काम केवल सरकार के पक्ष को बढ़ाना या उसकी कमियों को छिपाना नहीं, बल्कि हर कदम पर सरकार और प्रधानमंत्री से सवाल करना है, क्योंकि यही लोकतंत्र की मूल भावना है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि मीडिया को चाहिए कि वह किसी भय या लाभ-हानि की सोच के बिना काम करे। उन्होंने कहा कि सच्चा स्वतंत्र प्रेस कभी भी सरकार की पक्षधरता का उपकरण नहीं बनता, बल्कि सरकार के हर कदम की जाँच करता है और जनता के सामने तथ्य रखता है।
उधर कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से जारी बयान में कहा गया कि, भारत का लोकतंत्र एक स्वतंत्र और निर्भीक प्रेस पर टिका है। बयान में कहा गया कि कांग्रेस ने हमेशा प्रेस की स्वतंत्रता, नागरिकों के अधिकार-ए-जानकारी और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए आवाज़ उठाई है। कांग्रेस ने स्वतंत्र पत्रकारिता को लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मूल स्तंभ बताया और कहा कि पत्रकारों को ऐसा वातावरण मिलना चाहिए जिसमें वे बिना दबाव या ख़तरे के सच बोल सकें।
ध्यान रहे कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस हर साल 16 नवम्बर को मनाया जाता है। इसी दिन 1966 में प्रेस परिषद् भारत की स्थापना हुई थी, जिसका उद्देश्य देश में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करना और पत्रकारिता मूल्यों की निगरानी करना है। यह दिन पत्रकारों की भूमिका, मीडिया की स्वतंत्रता और जनता को जागरूक रखने की प्रक्रिया के महत्व की याद दिलाता है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस का उद्देश्य यह भी है कि पत्रकारिता के सामने मौजूद चुनौतियों, ख़तरों और दबावों पर चर्चा की जाए और ऐसा वातावरण बनाने की माँग की जाए जिसमें प्रेस स्वतंत्र रूप से अपना कर्तव्य निभा सके।

