Site icon ISCPress

रूसी विमान हादसा: दुर्घटनाग्रस्त विमान के सभी 49 यात्री की मौत

रूसी विमान हादसा: दुर्घटनाग्रस्त विमान के सभी 49 यात्री की मौत

रूस के आपात स्थिति मंत्रालय ने पुष्टि की है कि पूर्वी रूस के अमूर क्षेत्र में लापता हुए एक यात्री विमान का मलबा पहाड़ी इलाके में जलता हुआ मिला है और उसमें सवार सभी 49 लोग मारे गए हैं।

घटना का विवरण:
रूसी मीडिया के अनुसार, यह विमान एंतोनोव-24 मॉडल का था, जिसमें 49 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। यह विमान रूस-चीन सीमा के पास स्थित अमूर प्रांत के ब्लागोवेशचेंस्क हवाई अड्डे से स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:58 बजे टिंडा शहर की ओर रवाना हुआ था।

हालांकि उड़ान के दौरान किसी तकनीकी कारण से विमान ने वापसी की कोशिश की और उसी दौरान उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। कुछ समय बाद विमान का मलबा टिंडा शहर से 15 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर मिला।

सभी यात्रियों की मौत की पुष्टि:
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी रियानोवोस्ती ने राहत कर्मियों के हवाले से बताया कि प्राथमिक जांच में सभी 49 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और कोई जीवित नहीं बचा।

तत्काल राहत और जांच:
घटनास्थल की तलाश के लिए Mi-2 हेलिकॉप्टर को नरीउंगरी शहर से भेजा गया और साथ ही टिंडा हवाई अड्डे से ज़मीनी बचाव दल भी रवाना हुआ। इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्रीय अभियोजन कार्यालय ने जांच शुरू कर दी है और रूस की जांच समिति ने उड़ान सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। यह विमान अंगारा एयरलाइंस नामक निजी एयरलाइन कंपनी का था। यह हादसा रूस में विमानन सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है।

Exit mobile version