तेजस्वी और राहुल गांधी के लिए कोई जगह खाली नहीं: अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने रविवार को मुजफ्फरपुर के बिशुनपुर सरैया में चुनावी सभा की। इस रैली में उन्होंने आरजेडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनडीए को आपका वोट बिहार को राजद के ‘ ‘जंगलराज’ से बचाएगा। उन्होंने कहा कि लालू और सोनिया गांधी को देश की नहीं, बल्कि अपने परिवार की चिंता है।
अमित शाह ने मुजफ्फरपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, लालू-राबड़ी के 15 साल के कार्यकाल में जिस तरह बिहार बर्बाद हुआ, वही ‘जंगलराज’ एक बार फिर सिर्फ़ चेहरे और वेश बदलकर सत्ता में वापसी की कोशिश कर रहा है। लेकिन मुजफ्फरपुर वाले अगर फैसला कर लें कि एनडीए को जिताना है तो बिहार में जंगलराज को कोई नहीं ला सकता।
उन्होंने आगे कहा
लालू यादव और सोनिया गांधी को देश की कोई परवाह नहीं है। लालू अपने बेटे को मुख्यमंत्री और सोनिया अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। उनकी यह इच्छा पूरी होने वाली नहीं है क्योंकि जगह ही खाली नहीं है। यहां नीतीश कुमार CM हैं और दिल्ली में नरेंद्र मोदी PM हैं। शाह ने कहा- आपको किसी उम्मीदवार को विधायक या मंत्री बनाने के लिए वोट नहीं देना चाहिए। आपको बिहार को जंगलराज से बचाने के लिए वोट देना है।
मोकामा हत्याकांड ठीक नहीं; कानून कड़ी कार्रवाई करेगा
अमित शाह ने कहा कि मोकामा में हत्या हुई। यह ठीक नहीं है। गलत हुआ। कानून कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। अनंत सिंह के टिकट देने के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा- वे जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। शराबबंदी पर उन्होंने कहा कि मेरा व्यक्तिगत मत है कि यह पूरे देश में होनी चाहिए।

