Site icon ISCPress

ईरान का अधिकतर यूरेनियम भंडार देश के भीतर ही सुरक्षित है: ग्रोसी

ईरान का अधिकतर यूरेनियम भंडार देश के भीतर ही सुरक्षित है: ग्रोसी 

एटॉमिक एनर्जी इंटरनेशनल एजेंसी (IAEA) के महानिदेशक राफ़ाएल ग्रोसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उनके संगठन का अनुमान है कि, ईरान का अधिकतर समृद्ध (enriched) यूरेनियम अभी भी देश के भीतर ही मौजूद है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस विषय में एजेंसी के पास पर्याप्त और स्पष्ट जानकारी नहीं है, जो कि गैर-प्रसार (non-proliferation) के दृष्टिकोण से चिंता का विषय है।

ग्रोसी ने «रियानोवोस्ती» नेटवर्क के साथ बातचीत में कहा कि भले ही कुछ परमाणु सुविधाएं किसी हमले या किसी तकनीकी नुकसान का सामना कर चुकी हों, फिर भी ईरान के पास मौजूद अधिकतर उच्च-साफ़ यूरेनियम देश के भीतर सुरक्षित है। उनका कहना था कि यह जानकारी गैर-प्रसार की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इससे पहले राफ़ाएल ग्रोसी ने बिना अमेरिका और इज़रायल द्वारा ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु सुविधाओं पर किए गए आक्रामक और अवैध हमलों की निंदा किए, उन्होंने यह दावा किया था कि तेहरान के पास पर्याप्त तकनीकी ज्ञान और उच्च-साफ़ यूरेनियम है, जिससे भविष्य में परमाणु हथियार बनाने की क्षमता हो सकती है।

ईरानी अधिकारियों ने बार-बार कहा है कि उनका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण है, और कई रिपोर्टों में भी इस बात पर ज़ोर दिया गया है। ग्रोसी के बयान ऐसे समय में आए हैं जब वैश्विक ध्यान ईरान के परमाणु कार्यक्रम की निगरानी और उसकी शांति पूर्ण प्रकृति पर बना हुआ है।

Exit mobile version