Site icon ISCPress

कल्याण बनर्जी का महुआ मोइत्रा पर हमला, कहा- वो समय की बर्बादी हैं

कल्याण बनर्जी का महुआ मोइत्रा पर हमला, कहा- वो समय की बर्बादी हैं

पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) को एक और बार झटका लगा है। पश्चिम बंगाल में TMC के अंदर चल रहे विवाद में नया मोड़ तब आया जब लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को “बेहद घटिया स्तर” और “समय की बर्बादी” कहा।

यह बयान दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद को और बढ़ा सकता है। उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा की वजह से वे कई पार्टी सहयोगियों की नजर में ‘बुरे व्यक्ति’ बन गए हैं और अब वे उन्हें समय या ध्यान देने लायक नहीं समझते।

कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘वह (महुआ मोइत्रा) मेरे विषय की नहीं हैं, वह बेहद घटिया स्तर की हैं। उनके बारे में चर्चा करने का कोई मतलब नहीं। उनकी वजह से मैं कई लोगों के लिए बुरा बन गया। यह समय और ऊर्जा की बर्बादी थी. उन्हें ध्यान देना मेरी गलती थी।

उन्होंने एक जूनियर वकील का भी आभार जताया, जिसने मौजूदा विवाद पर उन्हें संदेश भेजा था। उन्होंने कहा, ‘मेरे एक जूनियर वकील भाई हैं। उन्होंने मुझे मैसेज किया, उससे मुझे प्रेरणा मिली और एहसास हुआ कि महुआ मोइत्रा अब मेरे लिए कोई विषय नहीं हैं। अब मुझे बहुत काम करना है।

हालांकि महुआ मोइत्रा की ओर से इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच कई बार टकराव हो चुका है, जिससे पार्टी नेतृत्व को असहजता झेलनी पड़ी है। दोनों ने एक-दूसरे पर बदतमीजी और सभ्य संवाद के मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है।

Exit mobile version