ईरान ने वेनेजुएला की जनता और निर्वाचित सरकार के समर्थन की घोषणा
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक़ची ने अपने वेनेजुएला के समकक्ष के साथ टेलीफोन वार्ता में कैरेबियन क्षेत्र में नौवहन सुरक्षा के विरुद्ध अमेरिका की कार्रवाइयों और वेनेजुएला के खिलाफ बल प्रयोग की धमकी को अंतरराष्ट्रीय कानून के मूल सिद्धांतों और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का गंभीर उल्लंघन बताया। उन्होंने वेनेजुएला की जनता और उसकी निर्वाचित सरकार के प्रति एकजुटता और समर्थन की घोषणा करते हुए इन अवैध और एकपक्षीय कार्रवाइयों का दृढ़ता से विरोध करने की वैश्विक समुदाय की जिम्मेदारी पर जोर दिया।
फ़ार्स समाचार एजेंसी के विदेश नीति समूह के अनुसार, ईरान के इस्लामी गणराज्य के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराक़ची ने वेनेजुएला के विदेश मंत्री इवान गिल पिंटो के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और कैरेबियन क्षेत्र की घटनाओं पर चर्चा और विचार-विमर्श किया। ईरान के विदेश मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में ईरान और वेनेजुएला के बीच अत्यंत अच्छे संबंधों का उल्लेख करते हुए दोनों देशों के हितों के अनुरूप आपसी संबंधों को मजबूत और विस्तारित करने के लिए दोनों राष्ट्रों के नेताओं के दृढ़ संकल्प पर बल दिया।
अराक़ची ने कैरेबियन क्षेत्र में नौवहन सुरक्षा के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाइयों और वेनेजुएला के विरुद्ध बल प्रयोग की धमकी को अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के बुनियादी सिद्धांतों का खुला उल्लंघन बताया। उन्होंने वेनेजुएला की जनता और उसकी निर्वाचित सरकार के प्रति एकजुटता और समर्थन की पुनः पुष्टि करते हुए कहा कि ये अवैध और एकपक्षीय कदम क्षेत्रीय और वैश्विक शांति तथा स्थिरता के लिए स्पष्ट खतरा हैं, और इनके खिलाफ कड़ा विरोध करना अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी है।
वेनेजुएला के विदेश मंत्री ने अमेरिका की अवैध और अन्यायपूर्ण धमकियों तथा प्रतिबंधों के मुकाबले वेनेजुएला की जनता और निर्वाचित सरकार के साथ एकजुटता व्यक्त करने पर ईरान के इस्लामी गणराज्य के सिद्धांतवादी रुख के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इन दबावों के सामने वेनेजुएला की संप्रभुता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सरकार और जनता के संकल्प को दोहराया।
ईरान और वेनेजुएला के विदेश मंत्रियों ने एकपक्षीय रवैये का मुकाबला करने और देशों की राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर द्विपक्षीय और बहुपक्षीय समन्वय तथा सहयोग को मजबूत करने के महत्व पर भी जोर दिया।

