Site icon ISCPress

मैंने पुतिन से मुलाक़ात पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया है: डोनाल्ड ट्रंप

मैंने पुतिन से मुलाक़ात पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया है: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार तड़के यह बयान देकर नई चर्चा छेड़ दी कि उन्होंने अब तक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात करने पर कोई अंतिम फैसला नहीं किया है। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि “यूक्रेन में जारी युद्ध को रोकने का अब भी मौका मौजूद है, लेकिन मैं पुतिन से कोई बेअसर या अर्थहीन मुलाक़ात नहीं करना चाहता।”

अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ‘फ़ार्स’ के मुताबिक़, डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट किया कि वे किसी ऐसे संवाद में शामिल नहीं होना चाहते जिसका कोई ठोस परिणाम न निकले। उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में विचार चल रहा है कि पुतिन से कब और किन शर्तों पर बातचीत की जाए। रूसी एजेंसी ‘स्पूतनिक’ ने ट्रंप के हवाले से लिखा कि जब उनसे पूछा गया कि क्या मुलाक़ात रद्द कर दी गई है, तो उन्होंने कहा — “मैंने अभी तक तय नहीं किया है कि पुतिन से मिलूंगा या नहीं।”

ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि, यूक्रेन युद्ध का अमेरिका पर कोई सीधा असर नहीं पड़ा है। उनके अनुसार, “रूस और यूक्रेन की इस लड़ाई में हमारा न पैसा खर्च हो रहा है, न कोई सैनिक जान गंवा रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका का हित इस बात में है कि, यह युद्ध जल्द समाप्त हो जाए, लेकिन फिलहाल उनकी सरकार किसी जल्दबाज़ी में कदम नहीं उठाएगी।

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है और पश्चिमी देशों पर इस संघर्ष को रोकने के लिए दबाव बढ़ रहा है। ट्रंप का यह रुख बताता है कि वे बातचीत के लिए तभी तैयार होंगे जब उन्हें किसी ठोस नतीजे की उम्मीद नज़र आए।

Exit mobile version