Site icon ISCPress

निजी क्षेत्र में रोज़गार के अवसर पैदा करने पर सरकार का ज़ोर: पीएम मोदी

निजी क्षेत्र में रोज़गार के अवसर पैदा करने पर सरकार का ज़ोर: पीएम मोदी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए आयोजित ‘रोजगार मेला’ में 51 हज़ार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत उसका मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर है और सरकार निजी क्षेत्र में भी रोज़गार के नए अवसर सृजित करने पर ध्यान दे रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज भारत की एक बहुत बड़ी ताकत हमारा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में नए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए इस साल के बजट में ‘मिशन मैन्युफैक्चरिंग’ की घोषणा की है।”

उन्होंने बताया कि सरकार का फोकस अब निजी क्षेत्र में भी रोज़गार सृजन पर है। उन्होंने कहा, “हाल ही में सरकार ने ‘रोज़गार प्रोत्साहन योजना’ नाम की नई योजना को मंज़ूरी दी है, जिससे निजी क्षेत्र में भी नौकरियों के अवसर बढ़ेगे।”

पीएम मोदी ने भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था और युवाओं की जनसंख्या को देश की असीम ताकत बताते हुए कहा, “आज 51 हज़ार से ज़्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। इस तरह के रोज़गार मेलों के माध्यम से अब तक लाखों युवाओं को केंद्र सरकार में स्थायी नौकरियां मिल चुकी हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में स्टार्टअप, इनोवेशन और रिसर्च का एक नया इको-सिस्टम खड़ा किया जा रहा है, जिससे युवाओं की प्रतिभाओं को निखारा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइज़ेशन की रिपोर्ट में भारत को सबसे अधिक समानता वाले देशों की श्रेणी में रखा गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक़, पिछले दशक में भारत के 90 करोड़ से ज़्यादा नागरिकों को कल्याणकारी योजनाओं के दायरे में लाया गया है। आज वर्ल्ड बैंक जैसे वैश्विक संस्थान भारत की सराहना कर रहे हैं।

Exit mobile version