डोनाल्ड ट्रंप का दावा: अमेरिका ने ड्रग्स से भरी पनडुब्बी को नष्ट किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि, अमेरिकी फौज ने एक ऐसी पनडुब्बी को निशाना बनाया है जो ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर अमेरिका की ओर बढ़ रही थी। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन से हजारों अमेरिकियों की जान बचाई जा सकी।
ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट Truth Social पर पोस्ट करते हुए लिखा — “मुझे गर्व है कि हमने एक विशाल पनडुब्बी को नष्ट कर दिया जो फेंटानिल और अन्य अवैध नशे के पदार्थों से भरी थी। यह पनडुब्बी उस समुद्री रास्ते पर थी जो अक्सर ड्रग्स तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जाता है।”
उन्होंने आगे लिखा कि अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पुष्टि की है कि इस पनडुब्बी में मौजूद माल सीधा अमेरिकी तटों तक पहुंचाया जाने वाला था। ट्रंप का कहना है कि अगर यह जहाज अपनी मंज़िल तक पहुंच जाता, तो इससे कम से कम 25,000 अमेरिकी नागरिकों की जान जा सकती थी।
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी बताया कि इस पनडुब्बी में चार “मशहूर ड्रग्स तस्कर” मौजूद थे, जिनमें से दो मारे गए जबकि दो अन्य को गिरफ्तार कर उनके अपने देशों — इक्वाडोर और कोलंबिया — वापस भेजा जा रहा है, ताकि वहां उन्हें कानूनी सज़ा दी जा सके।
हालांकि ट्रंप ने यह नहीं बताया कि यह हमला कब और कहां हुआ, लेकिन उन्होंने शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा था कि अमेरिकी सेना ने गुरुवार को “एक ड्रग्स से लदी पनडुब्बी” पर कार्रवाई की थी।
विशेषज्ञों के मुताबिक, इस तरह की पनडुब्बियां आमतौर पर दक्षिण अमेरिका से अमेरिका तक ड्रग्स की तस्करी के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। फेंटानिल जैसे नशे के पदार्थ ने हाल के वर्षों में अमेरिका में गंभीर स्वास्थ्य संकट पैदा किया है, जिससे हर साल हजारों लोगों की मौत होती है। ट्रंप ने अपने संदेश में इसे “अमेरिका की सुरक्षा और सम्मान की बड़ी जीत” बताया और कहा कि अगर वे फिर सत्ता में आते हैं, तो ड्रग्स तस्करी के खिलाफ “ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी” अपनाई जाएगी।

