कांग्रेस ने राज्य दर्जा बहाली के विरोध के लिए कोई बात नहीं की: उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कांग्रेस के इस आरोप को खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी ने राज्य के दर्जे की बहाली को लेकर कांग्रेस के विरोध का समर्थन नहीं किया। उमर ने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस ने उनसे कोई पूर्व बातचीत या तालमेल नहीं किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा,
“अगर कांग्रेस को हमारी मदद चाहिए, तो पहले हमसे बात करे। हमारे साथी इस विरोध में शामिल होंगे। राज्य के दर्जे की बहाली के मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से समर्थन न देने के आरोप पर उमर ने कहा, “पहले वो हमसे बातचीत करें। हमसे किसी ने कोई संपर्क नहीं किया। हमने इस बारे में अखबारों में पढ़ा। हाल ही में इंडिया ब्लॉक की एक बैठक हुई थी, उसमें भी इस विषय का कोई जिक्र नहीं हुआ।”
उमर ने कहा कि राज्य का दर्जा बहाल करने की पहल सबसे पहले उनकी पार्टी ने की थी। हमने इस मुद्दे को कैबिनेट और विधानसभा में उठाया, इस पर प्रस्ताव लाए। अब कांग्रेस को यह बात याद आई है और वे इसका विरोध करना चाहते हैं। यह अच्छी बात है। लेकिन अगर उन्हें हमारी मदद चाहिए, तो हमें शामिल करें। हम साथ खड़े होंगे।”
गांदरबल जिले के सफापोरा इलाके के दौरे के दौरान उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में मारी गई एक महिला के परिजनों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा,”इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और इंशाअल्लाह न्याय मिलेगा। यह केस हमारे न्याय के वादे का प्रतीक है, और हम इसकी पूर्ति को सुनिश्चित करेंगे।”
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,
“मैं उनकी अच्छी सेहत की दुआ करता हूं। उम्मीद है कि जो भी यह पद संभालेगा, वह इसकी गरिमा बनाए रखेगा और न्याय के साथ अपनी सेवा निभाएगा।”

