Site icon ISCPress

चीनी विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के साज़िश वाले बयान को ख़ारिज किया

चीनी विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के साज़िश वाले बयान को ख़ारिज किया

बीजिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने चीन, रूस और उत्तर कोरिया पर अमेरिका के खिलाफ “साज़िश” करने का आरोप लगाया था। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने गुरुवार को स्पष्ट कहा कि चीन जब भी अपने अंतरराष्ट्रीय संबंधों को आगे बढ़ाता है, तो उसका उद्देश्य किसी तीसरे देश को निशाना बनाना नहीं होता।

ट्रंप ने बुधवार को बीजिंग में आयोजित भव्य सैन्य परेड के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था: “कृपया जैसे आप अमेरिका के खिलाफ साज़िश रच रहे हैं, वैसे ही मेरी गर्मजोशी भरी शुभकामनाएँ व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन तक पहुँचाएँ।” यह टिप्पणी चीन, रूस और उत्तर कोरिया के नेताओं की सामूहिक मौजूदगी पर की गई थी।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस आरोप को हल्के अंदाज़ में लिया। उन्होंने कहा कि वे ट्रंप का सम्मान करते हैं और सब जानते हैं कि, अमेरिकी राष्ट्रपति का हास्यबोध काफ़ी तेज़ है। पुतिन ने यह भी बताया कि बीजिंग में अपने औपचारिक और अनौपचारिक मुलाकातों के दौरान कई देशों के नेताओं ने हाल ही में हुई अलास्का वार्ता का समर्थन किया।

चीन ने अपने जवाब में याद दिलाया कि बीजिंग में आयोजित यह समारोह द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर था, जिसमें “विदेशी मेहमानों” को शांति और सहयोग की भावना के साथ आमंत्रित किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि चीन का उद्देश्य इतिहास से सबक लेना, शांति का आदर करना और बेहतर भविष्य का निर्माण करना है।

इस घटनाक्रम से साफ़ हो गया कि चीन और रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति की “साज़िश” संबंधी बातों को गंभीरता से नहीं लिया और अपने संदेश में अंतरराष्ट्रीय सहयोग, शांति और बहुपक्षीय संबंधों को प्राथमिकता दी।

Exit mobile version